उर्स मेले में बिजली आपूर्ति हेतु अभियंताओं की ड्यूटी लगायी

AVVNL thumbअजमेर। उर्स मेला-2014 के अवसर पर 1 मई से 11 मई तक बिजली सप्लाई की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने हेतु विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान चौबीसों घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) ने बताया कि शहर के सभी सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह तकनीकी कर्मचारियों को मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित चौबीसों घंटे अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। जिससे आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। अभियंताओं को निर्देश दिये गये है कि वह आपस में दूरभाष के जरिये संपर्क में रहे तथा अपने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखें।
अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मोती कटला में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अभियंता श्री विकास भारद्वाज को बनाया गया है। इनके दूरभाष न बर 9413391615 है। इनकी सहायता के लिये इस अवधि के दौरान सायं 7 से 12 बज़े मध्य रात्रि की अवधि में एस.एम. मौर्य सहायक अभियंता को लगाया गया है। इनके अलावा मोती कटला कन्ट्रोल रूम पर अलग-अलग समय के लिये जगबीर यादव कनिष्ठ अभियंता को प्रात: 8 से सायं 4 बजे तक के लिए, शिवचरण बैरवा कनिष्ठ अभियंता को प्रात: 8 से सांय 4 बजे तक के लिए, मनीष दत्ता कनिष्ठ अभियंता को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक, अंकुर तिलक गहलोत कनिष्ठ अभियंता को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, भूपेन्द्र सिंह सहायक अभियंता को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, रवि खण्डेलवाल कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक तथा मदन मोहन गोयल कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक के लिये ड्यूटी लगायी गयी है।
उन्होंने बताया कि 33/11 केवी लौंगिया सब स्टेशन पर पुनीत शर्मा कनिष्ठ अभियंता को सांय 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा आर. के. रेगर कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से 8 बजे तक लगाया गया है। इसके अलावा पॉवर हाऊस सब स्टेशन पर एस. के. गुप्ता सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा रविन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक लगाया गया है। हजारी बाग सब स्टेशन पर आर. एच. दाधीच सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा राहुल कुन्दरा कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक लगाया गया है। इसी प्रकार विपुल सैनी कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक विश्राम स्थली ट्रांसपोर्ट नगर, जी.एल.व्यास कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 से 12 बजे तक रीजनल कॉलेज पर, गोविन्द पेसवानी सहायक अभियंता को सायं 7 बजे से 12 बजे तक वैशाली नगर सब स्टेशन पर, बी. बी. जैन सहायक अभियंता को सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक जे.एल.एन. अस्पताल सब स्टेशन पर, नीरज कुमार गुप्ता कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 बजे से 12 बजे तक 132 केवी. जीएसएस शास्त्रीनगर पर, वी. डी. जांगीड़ कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक 132 केवी जीएसएस वैशाली नगर पर, गौरी सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक 220 केवी जीएसएस मदार पर, लोकेश शर्मा कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक व नवीन तंबोली को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक कायड़ विश्रामस्थली पर तथा के. एस. खालसा सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं हेमन्त उपाध्याय कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक 33/11 केवी के.ई.एम. सब स्टेशन पर लगाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 10 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 6 मई से प्रत्येक मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि यह विद्युत चौपालें प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मु यालय (33/11 केवी सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। मई माह की प्रथम चौपाल 6 मई को गोहाना, अमरसिंह का बाडिया, काबरा, पाटन, करकेड़ी, श्रीनगर, सरवाड़, केकड़ी, जालिया-द्वितीय एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। जबकि माह की दूसरी चौपाल 13 मई को दुर्गावास, हरराजपुरा, राजियावास, अरांई, सुरसुरा, रामसर, बोराड़ा, रीको केकड़ी, देवलियाकंला तथा राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। माह की तीसरी चौपाल 20 मई को सेदरिया, जामोला, जवाजा, कुचील, मरवा, बिठूर, गोयला, प्रानहेड़ा, चांपानेरी एवं कादेड़ा के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी तथा माह की अन्तिम चौपाल 27 मई को गोविन्दपुरा, खरवा, दुर्गावास, दादिया, रलावता, नसीराबाद, टांटोटी, कालेड़ा कृष्णगोपाल, नांदसी एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी।

error: Content is protected !!