सी. सै. विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा का परिणाम गुरूवार को

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्ड्री विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम कल गुरूवार को सायं 5ः00 बजे घोषित किया जायेगा। बोर्ड के प्रषासक और संभागीय आयुक्त आर.के.मीणा ने बताया कि शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ जयपुर में राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष परीक्षा के लिये कुल 1,83,584 परीक्षार्थी पंजिकृत किये गये। वाणिज्य वर्ग में इस वर्ष परीक्षा के लिये कुल 84,244 परीक्षार्थी परीक्षा के लिये पंजीकृत किये गये।
बोर्ड सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध होगा। सीनियर सैकण्ड्री विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का परिणाम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी जाना जा सकेगा। इसके अतिरिक्त indiaresults.Com, dainiknavjyoti.com, brainbuxa.com, myresultplus.com, examresults.net, rajasthaneducation.net, schools9.com, resultsout.com, knowyourresult.com, results.partrika.com, rajasthanpatrika.com, jagranjosh.com की वेबसाइट पर भी परिणाम उपलब्ध होगा।
विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम की जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाईल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये परीक्षार्थी को मोबाईल पर Result RAJ12S <Roll Number> लिखकर 56263 पर, RJ12S <Roll Number> लिखकर 5676750 पर, RJ12 <Roll Number> लिखकर 56767999 पर, RJ12S <Roll Number> लिखकर 58888 पर तथा RJ12 <Roll Number> लिखकर 57272 पर एस.एम.एस. भेजना होगा।
वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी भी परीक्षा परिणाम की जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाईल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये परीक्षार्थी को मोबाईल पर Result RAJ12C <Roll Number> लिखकर 56263 परए RJ12C <Roll Number> लिखकर 5676750 परए RJ12 <Roll Number> लिखकर 56767999 परए RJ12C <Roll Number> लिखकर 58888 पर तथा RJ12 <Roll Number> लिखकर 57272 पर एस.एम.एस. भेजना होगा।
आई.वी.आर.एस. के माध्यम से परिणाम जानने के लिये BSNL के लिये 1255596, Airtel के लिये 52070 और अन्य के लिये 505101096, 58888001, 58888999, 5207001, 5207099, 52070002 तथा 52070999 नम्बर डायल करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
सीनियर सैकण्ड्री विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग परीक्षा 2014 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से शुक्रवार से प्राप्त की जा सकेगी। ये विद्यार्थी सेवा केन्द्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महा मंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।
श्री शुक्ला ने बताया कि 2014 की परीक्षा में प्रविष्ठ हुए परीक्षार्थी, परीक्षा परिणाम घोषणा के दस दिवस की अवधि में ही संवीक्षा अथवा उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेगे। विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी 19 मई तक इस संबंध में आवेदन कर सकेगे। परीक्षार्थी को संवीक्षा या उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति दोनों में से किसी एक के लिए आवेदन करना होगा। उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति उपलब्ध कराने से पूर्व कार्यालय स्तर पर उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा की जायेगी। इसलिये फोटो प्रति हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को संवीक्षा हेतु आवेदन पत्र पृथक से भरने की आवश्यकता नहीं है। संवीक्षा का शुल्क रूपये दो सौ प्रति विषय तथा उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति का शुल्क रूपये चार सौ प्रति उत्तर पुस्तिका निर्धारित किया गया है। संवीक्षा एवं उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति के आवेदन का प्रारूप बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी राज्य में स्थित किसी भी ई-मित्र कियोस्क अथवा बोर्ड के विद्यार्थी सेवा केन्द्र यथा भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, जयपुर, कोटा और जोधपुर अथवा बोर्ड कार्यालय अजमेर में नगद शुल्क सहित जमा करवा सकते है। बोर्ड द्वारा इस संबंध में आवेदन पत्र डाक से स्वीकार्य नहीं किये जावेगे। इस संबंध में अन्य जानकारी दूरभाष नम्बर 0145-2632068 पर की जा सकती है।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक जनसम्पर्क

error: Content is protected !!