
जयंति के अवसर पर एक खुली फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसस प्रतियोगिता का विषय ‘‘स्वर्ग से सुन्दर अजमेर’’ एवं ‘‘पृथ्वीराज स्मारक’’ के फोटोग्राफ 12ग्15 साईज में बनवाकर 18 मई 2014 की शाम तक स्वामी कॉम्प्लेक्स में पहुंचायें जा सकते है। समिति के संयोजक वैद प्रकाश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3100/-, 2100/- व 1100/- रूपये का पुरूस्कार 25 मई को मुख्य समारोह स्थल पर शाम को 06 बजे दिया जायेगा।
वेद प्रकाश जोशी
मों. 9413949345