सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों का भौतिक सत्यापन

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन करने हेतु ब्यावर शहरी क्षेत्रा में निर्धारित स्थलों पर वार्डवार 12 मई से 14 मई तक भौतिक सत्यापन शिविर प्रातः साढे़ 9 से सायं 6 बजे तक लगेंगे। शिविर में संबंधित भौतिक सत्यापन दल को योजना के तहत सभी पात्रा पंेशनधारी केेा खुद के जीवित होने का भौतिक सत्यापन करवाना है तथा पोस्ट ऑफिस / बैंक में खाते होने संबंधी पासबुक की फोटो प्रति भी देनी होगी। जिन पेंशनरों ने अपना निवास स्थान (पता) परिवर्तित कर लिया है तो उसका भैातिक सत्यापन पुराने पते पर ही किया जाएगा।
एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर शहर में वार्ड एक केलिये शिविर का स्थल राजकीय बालिका मिडिल स्कूल नरसिंहपुरा रखा गया है। वार्ड नं 2, 4 एवं 5 केलिये सार्वजनिक निर्माण विभाग (बी एण्ड आर) ब्यावर कार्यालय में शिविर लगेगा। वार्ड नं. 3, 44 व 45 हेतु मोतीपुरा बाड़िया की राजकीय मिडिल स्कूल में शिविर लगेगा। वार्ड नं. 6, 30, 31, 32 व 33 हेतु राजकीय मिडिल स्कूल फतेहपुरिया दौयम में, वार्ड नं. 27, 28 व 29 हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में, वार्ड नं. 7, 8, 9 व 10 हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मौहल्ला में, वार्ड नं. 11, 12 व 19 हेतु सूरजपोलगेट स्थित राजकीय केलीदेवी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तथा वार्ड नं. 13, 14 व 15 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगमहल में भौतिक सत्यापन शिविर लगेगा।
इसी तरह वार्ड नं. 16 , 17, 18 व 20 हेतु गिब्सन हॉस्टल में, वार्ड नं.21, 22, 23 व 24 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा कॉलोनी में, वार्ड नं. 25 व 26 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भार्गव कॉलोनी में, वार्ड नं. 34, 35 व 36 हेतु टॉडगढ रोड़ पानी की टंकी के पास स्थित बालमंदिर माध्यमिक विद्यालय में , वार्ड नं. 37, 38 ,39 व 40 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदरिया में तथा वार्ड नं. 41, 42 व 43 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मसूदा रोड़ इन्दिरा नगर में सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पेंशनरों के हितार्थ भौतिक सत्यापन शिविर 12 से 14 मई को आयोजित होंगे।

10 मई शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित
विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार 10 मई को 33 केवी आईओसी फीडर का आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किये जाने की वज़ह से प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इसके फलस्वरूप 33 /11 केवी क्षमता वाले जीएसएस सैदरिया एव ंजीएसएस गोविन्दपुरा से निकलने वाले समस्त फीडर क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) श्री मीणा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत सैदरिया जीएसएस से जुड़े 11 केवी क्षमता वाले उदयपुर रोड़, कॉलेज रोड़, विजयनगर रोड़, नून्द्री मालदेव, देलवाड़ा व लसाडिया फीडर क्षेत्रा सम्मिलित होने के साथ ही गोविन्दपुरा जीएसएस से सम्बद्ध सेन्दड़ा रोड़, आरएचबी (हाऊसिंग बोर्ड), पीएचईडी पानी की टंकी टॉडगढ़ रोड़ फीडर क्षेत्रा शामिल हैं , जहां 10मई शनिवार को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

error: Content is protected !!