तथाकथित नाबालिग मामलें में तहसीलदार को सौंपी जांच रिपोर्ट

beawar samacharब्यावर। ब्यावर तहसील क्षेत्रा के ग्राम भैंसापा एवं माण्डेडा में तथाकथित नाबालिग विवाह संबंधित मामलांे के समाचार को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार मदनलाल जीनगर के निर्देशानुसार गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम सेवक की संयुक्त टीमों ने अपने- अपने हलकों में जाकर मामलें की जांच की तथा उसकी मौका रिपोर्ट से रविवार को को अवगत करा दिया। संबंधित वर-वधू की ग्राम माण्डेडा में 13 मई एवं ग्राम भैंसापा में शादी 14 मई को होनी है।
तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि ब्यावर तहसील क्षेत्रा की किशनपुरा पंचायत के भैंसापा ग्रामवासी जसवन्तसिंह की पुत्राी सुश्री अनिता के घर पर जाकर गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम सेवक ने संयुक्त रूपसे जांच कार्यवाही को अंज़ाम दिया। मौके पर की गई जांच में सुश्री अनिता के आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्रा के आधार पर उसकी आयु 18 वर्ष 4 माह होना पाया गया । इसी तरह मालपुरा पंचायत के माण्डेडा ग्रामवासी प्रभूसिंह की पुत्राी सुश्री ललिता की आयु टी0सी0 व मतदाता पहचान पत्रा के आधार पर 19 वर्ष 7 दिन होने की पुष्टि हुई है।
तहसीलदार ने बताया कि तथाकथित बाल-विवाह संबंधी दोनों मामलेंा में वर पक्ष एवं उनके परिजनों द्वारा आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं करने की दशा में हलका गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम सेवक की संयुक्त टीम द्वारा उन्हें पृथक-पृथक रूप से पाबंद करा दिया गया है। तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने यहभी बताया कि दोनों मामलों में जांच टीमों द्वारा की गई सम्पूर्ण कार्यवाही रिपोर्ट से प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है ।

error: Content is protected !!