संघ के हाथ में मोदी का रिमोट – सिंधवी

abhishek-manu-singhviनई दिल्ली / कांग्रेस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात को लेकर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि मोदी रिमोट कंट्रोल की बात करते रहते हैं, लेकिन संघ प्रमुख से उनकी मुलाकातें बताती हैं कि मोदी का रिमोट संघ के हाथ में है। करीब 11 घंटे के अंतराल में एक के बाद बीजेपी के दो टॉप नेताओं की संघ प्रमुख से मुलाकातें हुई हैं। लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार रात पहले मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले और फिर रविवार सुबह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। 16 मई के चुनाव नतीजों से पहले इन मुलाकातों को लेकर सुगबुगाहट है कि आखिर संघ और बीजेपी में क्या पक रहा है? बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार रात संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से लंबी मुलाकात की थी। संघ कार्यालय में सरसंघचालक भागवत के साथ भैयाजी जोशी और सुरेश सोनी भी थे। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली थी। समझा जाता है कि उन्होंने भविष्य की कार्रवाई और मौजूदा अभियान रणनीति पर विचार विमर्श किया।

error: Content is protected !!