
अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार को सम्पन्न हुई मतगणना के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाकचौबंद रहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह देथा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका बसु इंगति ने सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए रखी।
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रात: 6 बजे से ही मतगणना की तमाम व्यवस्थाए शुरू कर दी गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती इंगति ने सुबह से ही तमाम व्यवस्थाओं पर निगरानी शुरू कर दी थी। पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह से ही जांच के बाद लोगों को अंदर आने दिया गया।
प्रात: 8 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में डाक मत पत्रों की गणना शुरू हुई। डाक मत पत्रों की गणना के लिए प्रशासन की ओर से अपने सबसे अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसके ठीक आधे घण्टे बाद 8.30 बजे ईवीएम से मतगणना शुरू हुई। स्ट्रांग रूम से पूरी सुरक्षा के तहत ईवीएम को बाहर निकाला गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस बार प्रात: मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउण्ड से ही निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना की फोटो प्रति उपलब्ध कराई गई। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार सभी राउण्ड की अद्यतन जानकारी निक के जरिए उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने पर्यवेक्षक के साथ आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रक्रिया को देखा एवं अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, समग्र प्रभारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, श्री सुरेश सिंधी, श्री हरफूल सिंह यादव, श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़, प्रियंका जोधावत, मेघना चौधरी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाएं बनाए रखी।