-शंकर खारोल- सूरजपुरा / अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित सूरजपुरा चौराहा,अजगरा निम्बार्क चौेराहा,अजगरी चौराहा,डोराई चोराहा, पाच्या की निमडी पर दिनभर भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामिण दिनभर चाय की थडियो पर चुनावी परिणामो को लेकर चर्चा का दोर जारी रहा। अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी किसान मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष सावर लाल जाट की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख्ुाषी मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओ ने सावर लाल जाट को दूरभास पर जीत की बधाई दी । लोकसभा चुनाव मे काग्रेस की पराजय को लेकर कार्यकताओ मे दिनभर मायूसी नजर आए व चाय की थडियो से अपनी दूरी बनाए नजर रखी।वही भाजपा कार्यकर्ता उत्साह के साथ थडियो पर मोदी का गुणगान करते नजर आए। भाजपा की एतिहासिक जीत पर भाजपा के रामपाली इकाई अध्यक्ष रामेष्वर गोस्वामी, वार्ड पंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रराज पुरोहित, भाजपा नेता दषरथ किषोर जागीड, अजगरा से महावीर माली, प्रेम माली, प्रतापपुरा से भाजपा नेता रामधन खारोल, पुरूसोतम तिवाडी, सूरजपुरा से भाजपा नेता रामस्वरूप् खारोल,सत्यनारायण खारोल,भाजपा युवा नेताषेतान खारोल,कालुराम खारोल, रामभजन माली,द्वारका प्रजापत,षिवराज खारोल,धनराज खारोल,राजू खारोल, प्रमेष्वर खारोल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुषी मनाते हुए सावर लाल जाट को बधाई दी।
21 व 22 मई को इन्द्रपुरा मे महिला हिंसा व अधिकार पर कार्यषाला
अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा व विकास परियोजना के तत्वाधान मे समीपवर्ती ग्राम इन्द्रपुरा मे महिला अधिकार, व महिला हिंसा पर दो दिवसीय कार्यषाला 21 व 22 मई को कार्यषाला होगी। सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवषी,परियोजना संमन्वयक सावर लाल पुरोहित,फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर ने बताया कि इन्द्रपुरा मे महिला अधिकार, व महिला हिंसा के मुदृदे पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन 21 व 22 मई किया जायेगा। कार्यषाला मे महिला हिंसा अधिनियम,महिला अधिकार के मुददे पर महिलाओ की समझ बनाई जायेगी। जालिया,मनोहरपुरा,व स्यार संकुल की महिला भाग लेगी। इस दोरान रिर्सोस व्यक्ति द्वारा महिलाओ को प्रषिक्षण दिया जायेगा।
26 को इमदाद बेठक होगी
अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति के तत्वाधान मे किषोर किषोरियो करी षिक्षा व विकास परियोजना के तत्वाधान मे युवा मंच का ब्लॉक स्तरीय संगठन की ब्लॉक स्तरीय बेठक 26 मई को सरवाड मे आयोजित की जाएगी।