प्रथम एक पहल के महासमर कैम्प 20 से

IMG_7992219554088अजमेर । संस्था प्रथम एक पहल द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अजमेर के प्रत्येक क्षेत्र में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं । संस्था के निदेषक चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि प्रथम एक पहल द्वारा विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को उभारने हेतु अजमेर के प्रत्येक क्षेत्र में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि सभी विद्यार्थियो की प्रतिभा को संवारा जा सके और उन्हे अपने क्षेत्र में ही सीखने की सुविधा प्राप्त हो । कैम्प के अर्न्तगत डान्स, डाईंग, ब्युटिषियनए मेहन्दी कोर्स करवाये जा रहे है। संस्था द्वारा वर्तमान में 20 जगहो पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें फ्लेमिंग ड़ान्स एकेडमी सुधार सभा के सामने नवाब का बेड़ा, लोरेन्स एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल पूजा मार्ग धोला भाटा, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य बा. उ.मा विद्यालय केसरगंज, दौपदी देवी सावर मल बा. उ. मा. वि. लोढ़ा हवेली नया बाजार, अजमेर पब्लिक स्कूल डी. के. पैलेस के सामने अजय नगर, सन्त रामदास सैकण्डरी स्कूल नरसिंहपूरा रामनगर, ब्लोसम उच्च माध्यमिक विद्यालय वैषाली नगर, सावन पब्लिक उ. मा. विद्यालय पुष्कर रोड़, दयानन्द उ. मा. विद्यालय केसरगंज, प्रथम कम्प्यूटर पुलिस लाईन आदि शामिल हैं।
संस्था के कोरियोग्राफर मोनू सर ने बताया कि उक्त कैम्प में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डान्स कला की बारिकियों से अवगत कराया जायेगा तथा अजमेर के सबसे बडे़ टेलेंट शो अजमेर टेलेंट हंट 2014 में प्रतिभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा ।
यह महासमर कैम्प दिनांक 20 मई से 20 जून एक माह तक आयोजित किया जायेगा। जिसके रजिस्टेषन दिनांक 15-05-14 से आरम्भ हो चुके है।

error: Content is protected !!