पंचायती राज में स्थानान्तरित विभाग भी करेगें महानरेगा के कार्य

ZP Aअजमेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण, चरागाह विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सिंचाई संसाधन, एवं व्यक्तिगत लाभ के करवाये जाने वाले कार्यो में पंचायतराज विभाग के साथ-साथ पंचायतीराज के हस्तान्तरित विभागों भी सक्रिय भूमिका निभायेगें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि वर्ष 2003-04 में पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्तिकरण बाबत् वन विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग मतस्य विभाग आदि की गतिविधियां एवं कार्मिक जिला परिषदों को हस्तान्तरित किये गए थे , जो अभी भी जिला परिषद के अधीन है। महानरेगा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण, चरागाह विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सिचाई संसाधन, एवं व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा रहे है एवं ये सभी गतिविधियां हस्तान्तरित विभागों के द्वारा भी संम्पादित की जा रही है। अतः पंचायतराज संस्थान के सशक्तिकरण वाले कार्यो में महानरेगा विभाग के साथ-साथ जिला परिषदों को हस्तान्तरित समस्त कार्मिकों एवं अधिकारीयों की सेवाएं मूल विभाग के कार्यो के साथ-साथ महात्मागांधी नरेगा योजना में समान प्रकृति के कार्य निष्पादन हेतु उपयोग में ली जावेगी। इन विभागों के अधिकारियों की महानरेगा योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जल्द ही जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

पंचायत दिवस को लेकर विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
निर्मल भारत अभियान की तकनीकी स्वीकृतिया जारी होगी मौके पर ही
अजमेर। शुक्रवार से शुरू हो रहे पंचायत दिवस कार्यक्रम को लेकर जिले के विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल के निर्देशन में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने जिले के आठों ब्लॉको में प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंचायत दिवस पर गंभीरता से कार्य करते हुए ग्राम पंचायतो का गत पांच वर्षो का रिकार्ड आदिनांक तक अपडेट करवाने तथा आने वाले लागों की समस्या को मौके पर ही निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायत में मौके पर ही सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् स्वीकृतिया जारी की जायेगी। पंचायत में जाने से पूर्व ही क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महानरेगा योजनान्तर्गत अभिनव पहल के तहत राजकीय परिसरों में किये जाने वृक्षारोपण को लेकर प्र्रस्ताव तैयार करने एवं परिसर चयन करने से पूर्व लगाये जाने वाले पोधो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वृक्षारोपण करने हेतु स्थानीय राजकीय कर्मचारियों का अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हेतु विकास अधिकरियों को दिशा निर्देश दिये गए। एक दिवसीय कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग की निर्मल भारत अभियान, इन्द्राआवास, एमपी, एमएलए, टीएचसी, महानरेगा योजना में संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी। कार्यशाला में मुख्य लेखाधिकारी अश्विनी कुमार खिड़ीया, अधिशाषी अभियंता अभियांत्रिकी कबीर अख्तर, लेखाधिकारी केजी सोमानी, रमेश बोहरा, मोहनलाल कुमावत, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियॉ एवं अवनीश तायल सहित जिले के आठो विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!