बाड़मेर में गर्मी का सितम, पारा ४७ पार

garmiबाड़मेर / राजस्थान में बुधवार को सूरज ने आग उगली। दोपहर में जमकर लू चली। एक ही दिन में अधिकतम तापमान में  2 .3 डिग्री के उछाल के साथ पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री कमी के साथ 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।  राज्य में 47.1 डिग्री तापमान के साथ चूरू सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं बाड़मेर में भी गर्मी का दो साल का रिकॉर्ड 47 डिग्री तापमान के साथ टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में लू से राहत के आसार नहीं है। लेकिन स्थानीय कम वायुदाब क्षेत्र विकसित होने से आंधी के साथ बारिश राजधानी सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर हो सकती है।

 प्रदेश हाल-ए-पारा
चूरू–47.1
जैसलमेर — 47.0
बीकानेर — 46.8
बाडमेर — 47
श्रीगंगानगर — 46.1
(तापमान डिग्री सेल्सियस में हैं। )
chandan singh bhati 

error: Content is protected !!