संस्कृति द् स्कूल की खुषी कोटवानी ने जीता कांस्य पदक

Khushiअजमेर – जिले की उत्कृष्ट शैक्षिक संस्था संस्कृति द् स्कूल में समय-समय विभिन्न प्रकार की शारीरिक व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता ह। जिनमें भाग लेकर यहाँ के विद्यार्थी अपने अंदर की काबलियत को निखारकर अपने हुनर को एक नयी पहचान देने की कोषिष करते हैं। इसी क्रम में विद्यालय की कक्षा-3 की होनहार छात्रा खुषी कोटवानी ने ‘‘होनहार विरवान के होत चीकने पात’’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुये कराटे विद्या के क्षेत्र में अपने नन्हे-नन्हे हाथों का चमत्कार दिखाकर पूरे देष को अपना लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया। संस्कृति द् स्कूल की इस नन्ही छात्रा ने कराटे एसोसिएषन ऑफ इण्डिया द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक- 29 मई से 01 जून, 2014 तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनषिप में भाग लेकर पूरे देष को अपने शरीर की फुर्ती एवं अपने हाथों का जौहर दिखाया तथा प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आकर कांस्य पदक जीता।
खुषी ने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम तो रोषन किया ही है साथ ही अपने देष को भी गौरवान्वित किया। उसकी इस आषातीत सफलता पर गर्व करते हुये विद्यालय के प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना सिंह ने उसे बहुत-बहुत शुभकामनाऐं दी। इसके अलावा अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उसके माता-पिता को बधाई देते हुये उसे शुभकामनाऐं दी।
ले कर्नल ए के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!