सम्पर्क अभियान के तहत 5 जून को समस्याओं का निवारण व पंजीयन

beawar samacharब्यावर। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में सम्पर्क अभियान के तहत नियुक्त सैक्टर अधिकारी द्वारा प्रातः 7 से 10 बजे तथा सायंकाल 5 से 7 बजे तक राजस्व ग्राम में जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं पंजीयन किया जा रहा है।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि सम्पर्क अभियान के तहत 5 जून को बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम रूपनगर अरनाली व आड़ाबाल़ा में, बराखन पंचायत के ग्राम रोडियाना व धोलादांता में, नाईकलां पंचायत के ग्राम खेड़ानीमड़ी व कुण्डाल में, नून्द्री मेद्रातान पंचायत के ग्राम नून्द्रीमेन्द्रातान व छापरोंका बाड़िया में तथा ग्राम डूंगरखेड़ा व शोभापुरा में तथा बलाड़ पंचायत के ग्राम कुशलपुरा व रूपाहेली में, अतीतमण्ड पंचायत के ग्राम बलाइखेड़ा में, सरवीणा पंचायत के ग्राम राजपुरा बोचान व जैतगढ़ बामनिया में, किशनपुरा पंचायत के ग्राम बाड़िया लूम्बा तथा ग्राम कालीकांकर व अमरपुरा में, लोटियाना पंचायत के ग्राम सोनियाना में , बड़कोचरा पंचायत के ग्राम भूरियाखेड़ा कलां तथा ग्राम भूरियाखेड़ा खुर्द में संबंधित सैक्टर अधिकारी द्वारा जनहितकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान ग्रामीणेां की समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

6 जून को ग्रामों में चौपाल आयोजन एवं समस्याओं का निवारण व पंजीयन
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में सम्पर्क अभियान के तहत नियुक्त सैक्टर अधिकारी द्वारा प्रातः 7 से 10 बजे तथा सायंकाल 5 से 7 बजे तक राजस्व ग्राम में जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं पंजीयन किया जा रहा है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि सम्पर्क अभियान के तहत 6 जून को बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम अमरपुरा व कालादांता में, बराखन पंचायत के ग्राम मेड़िया तथा ग्राम धर्माकी तल़ाई व बूज़ारेल में, नाईकलां पंचायत के ग्राम नाईखुर्द व चिलियाबड़ तथा बरल-प्रथम व कलाखेड़ा में, नून्द्री मेन्द्रातान पंचायत के ग्राम नरसिंहपुरा व दौलतगढ़ सिंहा तथा ग्राम रामपुरा मेवातियान व मेड़िया में, बलाड़ पंचायत के ग्राम रामगढ़ झूंठा व सेमल़ा मंे, सरवीना पंचायत के ग्राम नाहरपुरा व सूरजपुरा में , किशनपुरा पंचायत के ग्राम खेड़ादण्ड व रोहिड़ा खेड़ा में तथा ग्राम बूटीसालर में, बड़कोचरा पंचायत के मौज़ा भैरूखेड़ा में संबंधित सैक्टर अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कीजाएगी साथही ग्राम चौपाल दौरान ग्रामीणेां द्वारा रखी जानेवाली समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा ।

रूम टू रीड समर कैम्प के तहत गांवों में विभिन्न गतिविधियां
ब्यावर। बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा गूंदोंका बाल़ा में संस्था दिशा की ओर से संचालित रीड़िंग रूम पुस्तकालय कार्यक्रम द्वारा आयोजित समर कैम्प 2014 का समापन समारोह कार्यक्रम किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा गूंदों का बाला़ की पुस्तकालय प्रभारी शैलबाला शर्मा एवं रूम टू रीड प्रतिनिधि स्वरूप सिंह रावत ने बताया कि इसी प्रकार का समापन समारोह ठीकराना गुजरान, बलाईखेड़ा, लालपुरा धन्नार औेेेेेर बाड़िया मोटा के राजकीय प्राथमिक विद्यालयांे में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 2 जून से 4 जून तक आयोजित समर कैम्प के दौरान बच्चों को कोलाज़ , आकृति से चित्रा निर्माण, कपडे़ पर पेंटिंग , मेरी किताब का निर्माण करना, सवाली राम प्रतियोगिता , पुस्तक महत्व पर चर्चा एवं समुदाय समक्ष प्रदर्शनी व पुस्तक लेन-देन करवाया गया।

error: Content is protected !!