जिला कलक्टर ने दातां ग्राम पंचायत में सुनी समस्याएं

पंचायत दिवस का आयोजन, ग्रामीणों को मिली राहत
सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं में स्वीकृतियां जारी

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए पंचायत दिवस कार्यक्रम आज शुक्रवार को जिले की आठों पंचायत समितियों की 16 ग्राम पंचायतों पर आयोजित किए गए। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने श्रीनगर पंचायत समिति की दातां ग्राम पंयायत में आयोजित पंचायत दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं समाधान किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इसी तरह अन्य प्रभारी अधिकारियों ने भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत दिवस में भाग लेकर विकास कार्यों की स्वीकृति सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा आज दातां ग्राम पंचायत पहुंचे। श्री देथा ने दातां ग्राम में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं के तहत स्वीकृतियां जारी की। निर्मल भारत अभियान के तहत 307 व्यक्तिगत लाभार्थियों की स्वीकृतियां जारी की गई। श्री देथा ने पंचायत में समस्त योजनाओं की समीक्षा एवं रिकार्ड अपडेशन कार्य की जांच भी की। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा तथा विकास अधिकारी ने उन्हें ग्राम पंचायत में चल रहे कामों की जानकारी दी। दोनों अधिकारी देथा के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार गांव में सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर दे रही है। जिले की आठों ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत सैकड़ों स्वीकृतियां जारी की गई। पंचायत दिवस के दौरान तेरहवांं वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, निर्बंन्ध राशि, निर्मल भारत अभियान, जनता जल योजना, हैण्डपम्प संधारण, एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, मनरेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करना, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, ग्रामीण विकास विभाग की विकासोन्मुखी योजनाएं, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद तथा श्री योजना की समीक्षा कर कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि पंचायतों मेें दिवस रिकार्ड अद्यतन कर ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों से संबंधित तकनीकी, वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति तथा अन्य प्रशासनिक निर्णय भी किए गए। इसी तरह सफाई, पीने का पानी, मनरेगा, मिडडे मील या अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल ने आज किशनगढ़ पंचायत समिति में बरना व काढा में आयोजित पंचायत दिवस कार्यक्रमों मेंं भाग लिया एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इसी तरह अन्य प्रभारी अधिकारियों ने भी पंचायत दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया।

आज इन पंचायतों में हुआ आयोजन
अरांई पंचायत समिति- कालानाडा व भोगादीत, भिनाय पंचायत समिति- सोबडी व एकलसिहा, जवाजा पंचायत समिति- जवाजा व बडकोचरा, मसूदा पंचायत समिति- लूलवा व झाक, श्रीनगर पंचायत समिति- बीर व दाता, किशनगढ पंचायत समिति- बरना व काढा, केकडी पंचायत समिति- बघेरा व मेवदाकला, पीसांगन पंचायत समिति- तिलोरा व कडैल।

error: Content is protected !!