महाराजा दाहरसेन समारोह बडे धूम-धाम से मनाया जायेगा

daअजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की बैठक शुक्रवार को स्वामी कॉम्प्लैक्स में सम्पन्न हुई जिसके अन्तर्गत आगाचमी क्रार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। महाराजा दाहरसेन के 1302वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 15 जून 2014 को प्रातः 10 बजे दाहरसेन स्मारक पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति एवं भारतीय इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 16 जून को शाम 5ः30 बजे मुख्य क्रार्यक्रम का आयोजन दाहरसेन स्मारक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में किया जायेगा इस आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री गुलाब चन्द जी कटारिया ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज रहेगें, संत महात्मा, विधायक गण व जनप्रतिनिधी भी उपस्थित होगें।
                  घनश्याम भूरानी ने बताया कि कार्यक्रम में दाहरसेन मेले में सिन्धी व्यन्जन भी रखे गये है। जिसके अन्तर्गत सिन्धी संगीत समिति द्वारा सभी आगंतुकों को कढ़ी व चावल निःशुल्क खिलाये जायेगें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण द्वितीय राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 51 हजार रूपये का सम्मान होगा। कार्यक्रम में हिंगलाज माता की पूजा अर्चना व देश भक्ति आधारित कार्यक्रम रहेंगे। बाबा सिढी वर्ड की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी चित्रकला प्रतियोगियों को भी पुरस्कार वितरित किये जायेगें।
(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031
error: Content is protected !!