विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन
अजमेर। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने जिले के आठों विकास अधिकारीयों को पंचायत दिवस पर सरकार की प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये है।
शनिवार को जिला परिषद में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री एल.आर. गुगरवाल ने जिले की बकाया यूसीसीसी, महानरेगा श्रमिक भुगतान मस्ट्रोल पेन्डींग, निर्मल भारत अभियान, टीएफसी एसएफसी, की समीक्षा करते हुए प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित पंचायत दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही निर्मल भारत अभियान, टीएफसी एसएफसी की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिये है। बैठक में अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, मोहनलाल कुमावत, सहायक अभियंता के.के. सामरिया, अविनाश तायल, सहित जिले के आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, लेखाकार, एवं लेखा सहायको ने भाग लिया
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419