रायपुर के शदाणी दरबार के सांई युधिष्ठरलाल का होगा सम्मान

yudhishtralal shadaniअजमेर – सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के 1302वें बलिदान दिवस के अवसर पर 16 जून 2014 को सांय 5.30 बजे से पुष्कर रोड स्थित सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर देश भक्ति  कार्यक्रम में द्वितीय राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन का सम्मान प्रदान किया जायेगा।
सम्मान रायपुर (छतीसगढ) शदाणी दरबार के संत युधिष्ठरलाल को प्रदान किया जायेगा जिसमें इक्कावन हजार रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह दिया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथी राजस्थान सरकार के पंचायतराज मंत्री श्री गुलाबचंद जी कटारिया होंगें। इस अवसर पर जोधपुर के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह, धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह जी लखावत भी उपस्थित रहेगें। समारोह में अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के संरक्षक व हरिशेवा धाम भीलवाडा के महन्त स्वामी हंसराम उदासीन, राजगढ भैरवधाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल महाराज,  बालकधाम किशनगढ के स्वामी श्यामदास जी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, नृसिंह मन्दिर होलीदडा के तत्वेताचार्य श्यामशरण जी, सहित अनेक संतो के आर्शीवाद प्राप्त होगें।
समारोह में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, महाराजा द्ाहरसेन को श्रृद्धासुमन, देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम, सिन्धु संस्कृति की प्रदर्शनी एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर सिन्धी व्यंजनों की स्टॉलें भी लगाई जायेगीं।
संगोष्ठी का आयोजन कल –
बलिदान दिवस के उपलक्ष में 15 जून रविवार को प्रातः 10.00 बजे पुष्कर रोड स्थित सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर भारतीय इतिहास संकलन समिति अजमेर के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी में ’भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन‘ विषय पर होगी जिसके मुख्य अतिथी परमपूज्य काचरिया पीठाधीश्वर  डॉ. जयकिशन जी होगें। अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. पी.के. दशोरा करेगें। इस गोष्ठी में इतिहासविज्ञ डॉ. एन.के. उपाध्याय, डॅा. गीता शिवनाणी, श्री बसंत सोलंकी, डॉ. किशनी फुलवाणी के अलावा उदयपुर के श्री श्याम सुन्दर भट्ट अपने विचार अभिव्यक्त करेगें ।
रंगभरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित –
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति द्वारा बलिदान दिवस के उपलक्ष में     महाराजा द्ाहरसेन के चित्र पर ड्राइंग शीट पर रंग भरो प्रतियोगिता में झुलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड़ पर आयोजित प्रतियोगिता में सुमित ने प्रथम, दीपाली खूबचंदाणी ने द्वितीय एवं नैनसी रामनाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ईश्वर मनोहर उदासिन आश्रम अजयनगर में नैना त्रिलोकचंदाणी प्रथम, प्रीति वंजाणी ने द्वितीय एवं प्रियंका ईसराणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और झुलेलाल मंदिर नाका मदार में भावेश नावाणी ने प्रथम, मुस्कान ज्ञानवाणी ने द्वितीय  एवं नितेश सोनी ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1302वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में आगामी 16 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

error: Content is protected !!