ब्यावर। गुरूवार को यहां उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार मंे एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता एवं क्षेत्राीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत की मौजूदगी में ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उनके द्वारा सप्ताह दौरान हुई गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। क्षेत्राीय विधायक श्री रावत एवं एसडीओ भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निवारण करें। विधायक श्री रावत ने बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0परिहार एवं एकेएच के डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ0 के0के0चौहान से ब्यावर क्षेत्रा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत रिक्त चल रहे पदों बाबत जानकारी से यथाशीघ्र अवगत कराने को कहा ताकि आमजन के हितार्थ तत्संबंधित आवश्यक कार्यवाही की जासकें। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता जी0एस0मीणा ने बताया कि टॉडगढ़ में 11 के.वी. जीएसएस निर्माण हेतु भूमि-आवंटन हो गया है जिसके फलस्वरूप अब टॉडगढ़ क्षेत्रा में जीएसएस निर्माण का रास्ता खुल गया है। जिससे भविष्य में क्षेत्रावासियों को विद्युत संबंधी समस्याओं से निज़ात मिल सकेगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता एस0के0माथुर एवं कमल बोहरा ने क्षेत्रा में सप्ताह दौरान हुई विभागीय जानकारी दी। एसडीओ ने श्री राधावल्लभ माहेश्वरी के अनुरोधपर ब्यावर रीको ऐरिया में कार्यरत श्रमिकों केा गर्मी के मौसम में होरही पेयजल समस्या निवारण के सिलसिले में कहा कि नगरपरिषद की ओर से टैंकर सुविधा तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जलापूर्ति सुविधा मुहैया करवायी जाए।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा से वर्षा पूर्व शहर के प्रमुख नदी-नालों की सफाई कराने, आवारा पशुओं को पकडने सहित अन्य बिन्दुओं पर एसडीओ ने चर्चा करते उन्हें वांछित निर्देश दिये। साथही कृषि विस्तार के सहायक निदेशक श्री छाजेड़ द्वारा अजमेर रोड़ स्थित विभागीय कार्यालय के समीपस्थ नालें की सफाई करवाने तथा वर्षा दौरान कार्यालय परिसर में भरने वाले पानी निकासी हेतु समुचित कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत भी आयुक्त को दी। महिला व बाल विकास विभाग की गतिविधियों के उचित संचालन संबंधी सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा को निर्देशित दिये गए। एडीशनल बीईईओ श्री राजकुमार को जीर्ण-क्षीण हालत वाले विद्यालयभवनों की जानकारी उपखण्ड कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने बाबत् हिदायत दी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पीएम चावला से क्षेत्रा में राजकीय जीर्ण-क्षीण भवन संबंधी जानकारी चाहने पर उन्होंने एसडीओ को अवगत कराया कि किसी भी विभाग की ओरसे ऐसी सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है , सूचना प्राप्त होते ही उसपर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
कृषि-विस्तार के सहायक निदेशक द्वारा राजियावास में किसान सेवा केन्द्र खुलवाने बाबत् आरहे अवरोध के सिलसिले में एसडीओ ने बीडीओ जवाजा के प्रतिनिधि प्रदीप गर्ग को पंचायराज विभाग की ओर से अपेक्षित कार्यवाही को अंज़ाम दिये जाने बाबत् दिशा-निर्देश दिये। बीडीओ प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा में मनरेगा के तहत संचालित 142 कार्याे पर कुल 10 हजार 536 श्रमिक नियोजित हैं। समिति क्षेत्रा में पेंशन भौतिक सत्यापन संबंधी 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होगया है, पांच पंचायत में शेष रहा 10 प्रतिशत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करलिया जाएगा।
बैठक में टेलीफोनिक समस्याओं पर अधिकारियों के ज़िक्र्र करने केबाद एसडीओ ने कहाकि आगामी गुरूवार को होने वाली समीक्षा बैठक में संचार निगम लिमिटेड के संबंधित अधिकारी को उपस्थित रहने हेतु पृथक से पत्रा लिखकर अवगत कराया जाएगा।
फसल दर फसल काश्त हेतु रिसीवरी भूमि की नीलामी
ब्यावर। तहसीलदार ब्यावर की ओर से तहसील क्षेत्रा के ग्राम बलाड, ग्राम नून्द्री मेन्द्रातान एवं ग्राम गोपालपुरा व रहमान खेडा में उपलब्ध रिसीवरी भूमि की फसल-दर-फसल काश्त हेतु मौके पर नीलामी कार्यवाही किये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई हैं।
तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने उक्त विषयक जानकारी में बताया कि नियत तिथि को संबंधित ग्राम में रिसीवरी भूमि की संबंधित हलका पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक नियमानुसार नीलामी कार्यवाही सम्पादित करे अंज़ाम देंगे। इस बाबत् संबंधित पंचायत सरपंच को भी सूचित किया गया है।
नून्द्री मेन्द्रातान में 24 जून को
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम में नून्द्री मेन्द्रातान में उपलब्ध रिसीवरी भूमि की फसल-दर-फसल काश्त हेतु नीलामी संबंधित खसरों की 24 जून को होगी।
बलाड ग्राम में 25 व 26 जून को
तहसीलदार ब्यावर के अनुसार ग्राम बलाड में उपलब्ध रिसीवरी भूमि की काश्त फसल-दर-फसल हेतु नीलामी कार्यवाही संबंधित खसरा नम्बरों की 25 जून एवं 26 जून को होगी।
ग्राम गोपालपुरा एवं रहमान खेड़ा में 27 जून को
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा एवं रहमान खेड़ा में उपलब्ध रिसीवरी भूमि की काश्त फसल-दर-फसल हेतु नीलामी कार्यवाही 27 जून को करायी जाएगी।