समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्प कार्यक्रम निर्धारित

beawar samacharब्यावर। ब्यावर शहर में वार्डवासियों की रोज़मर्रा की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु नगर परिषद की ओर से वार्डवार कैम्प आयोजन कार्यक्रम तय किया जाकर दो दलों का गठनकर ड्यूटी लगायी गई है। इन दलों द्वारा वार्डवासियों की रोज़मर्रा की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर को प्रस्तुत की जाएगी। यह दोनों दल ई-सुगम पर दर्ज़ प्रकरणों की भी दैनिक रूप से निस्तारण की कार्यवाही करेंगे।
नगरपरिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा ने बताया कि प्रथम दल का समय प्रातः 8 से प्रातः 10 बजे रहेगा जिसमें सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश चौहान, अतिक्रमण दल प्रभारी रतन सिंह, सफाई निरीक्षक भंवर लाल जावा एवं वरिष्ठ लिपिक भंवर लाल रावल की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय दल का समय प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे रहेगा, जिसमें कनिष्ठ अभियन्ता श्री भावेश , सफाई निरीक्षक हरि राम व महेन्द्र शर्मा तथा गैरीज अधीक्षक तारा चन्द की ड्यूटी लगाई है।
नगरपरिषद आयुक्त के अनुसार 19 जूनको वार्ड नं. एक में प्रथम दल द्वारा नृसिंह पुरा स्कूल परिसर में तथा वार्ड नं. 24 में नेहरू नगर जटिया कॉलोनी में द्वितीय दल द्वारा एवं 20 जून को वार्ड नं. 2 में प्रथम दल द्वारा राधामोहन फायर स्थल पर तथा द्वितीय दल द्वारा वार्ड नं. 25 में राजीव जैन हॉस्पिटल कॉलेज रोड़ पर कैम्प लगा कर लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के निवारण संबंधी कार्यवाही की गई।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि 21 जून को प्रथम दल द्वारा वार्ड नं. 3 में सीनियर गर्ल्स स्कूल परिसर में एवं द्वितीय दल द्वारा वार्ड नं. 26 में दामोदर दूध भण्डार के पास कैम्प लगाया जाएगा। इसी तरह 22 जून को वार्ड नं. 4 में प्रथम दल द्वारा फायर कार्यालय परिसर तथा वार्ड नं. 27 में गणगौर होटल के सामने द्वितीय दल द्वारा कैम्प लगाकर वहां के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 23 जून को वार्ड नं. 5 में मिल कॉलोनी स्थित स्कूल में प्रथम दल द्वारा एवं वार्डनं. 28 में प्रेम प्रकाश आश्रम पर कैम्प लगाया जाएगा। 24 जून को वार्ड नं. 6 के माल गोदाम में प्रथम दल द्वारा तथा वार्ड नं. 29 में स्थित भार्गव स्कूल परिसर में द्वितीय दल द्वारा कैम्प आयोजित होगा।
25 जून को वार्ड नं. 7 स्थित माल गोदाम में प्रथम दल तथा वार्ड नं. 30 में विकास नगर शिव मंदिर परिसर में द्वितीय दल द्वारा कैम्प आयोजन होगा। 26 जून को वार्ड नं. 8 स्थित सामुदायिक भवन में प्रथम दल द्वारा एवं वार्ड नं. 31 में माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दौयम में द्वितीय दल कैम्प लगाया जाएगा। 27 जून को वार्ड नं. 9 हेतु डिग्गी गर्ल्स स्कूल में प्रथम दल एवं वार्ड नं. 32 हेतु फतेहपुरिया प्राईमरी स्कूल में द्वितीय दल द्वारा कैम्प आयोजन होगा।
28 जून को वार्ड नं. 10 स्थित ऐलक पन्नालाल विद्यालय में प्रथम दल द्वारा एवं वार्ड नं. 33 में हरजीसिंह गार्डन में द्वितीय दल द्वारा कैम्प आयोजित होगा। 29 जून को वार्ड नं. 11 केलिए सुभाष उद्यान परिसर में प्रथम दल द्वारा एवं वार्ड नं. 34 हेतु विद्या भारती स्कूल परिसर में द्वितीय दल द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।
30 जून को वार्ड नं. 12 के वासियों हेतु सुभाष उद्यान में प्रथम दल द्वारा एवं वार्ड नं. 35 हेतु साकेतनगर कम्युनिटी हॉल में द्वितीय दल द्वारा कैम्प आयोजित करके रोजमर्रा की सममस्याओं का निवारण किया जाएगा।
आयुक्त श्री शर्मा ने बताया कि इसी तरह शहर के अन्य वार्डाे में एक जुलाई से 11 जुलाई तक कैम्प आयोजन करके संबंधित वार्डवासियों की रोज़मर्रा की समस्याओं के निवारण हेतु प्रथम दल एवं द्वितीय दल निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

नियमित रूपसे निःशुल्क पुस्तक पढ़ने हेतु पुस्तकालय का सदस्य बनने का अनुरोध
ब्यावर। पाली बाजार स्थित श्री जैन सांखला पुस्तकालय ब्यावर की प्रभारी श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा नियमित एवं निःशुल्क रूपसे पुस्तकें पढ़ने केलिए पुस्तकालय सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पुस्तकालय का सदस्य बनकर नियमित रूपसे, पुस्तकें,पत्रिकाएं एवं अन्य अध्ययन सामग्रीे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक नागरिक प्रातः11 से सायं 4 तक सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!