प्रभात फेरी द्वारा सीता गऊषाला में पूजन एवं संकीर्तन

DSCN2953अजमेर! श्री राधाकृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में गत् चार वर्ष से अनवरत चल रही प्रभात फेरी दिनांक 22 जून 2014 रविवार को प्रभात फेरी बाबू मौहल्ला केसरगंज अजमेर से नृसिंह मन्दिर महंत स्वामी श्री श्याम शरण जी देवाचार्य एवं पुष्करदासजी महाराज के पावन सानिध्य में आरम्भ हुई प्रभातफेरी बाबू मौहल्ला केसरगंज से आर्य समाज मार्ग, आषागंज, पहाड़गंज सीता गऊषाला होते हुए सीताराम बाबा की बगीची पहुंच कर पूर्ण हुई। प्रभात फेरी परिवार द्वारा सीता गऊषाला में जगजन्नी अमृत प्रदायनी गऊमाता के दर्षन, पूजन परिक्रमा कर सीताराम बाबा की बगीची में कथास्थल पर पहुंच कर श्रीमद्भगवतजी के समक्ष संर्कीतन किया गया। आज की प्रभाात फेरी के समापन पर श्री श्यामषरण देवाचार्य जी ने प्रभात फेरी के महत्व को बताते हुए कहा कि ‘‘अध्यात्म एवं स्वास्थ्य का अनूठा संगम है प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह की सैर के साथ भगवन्न नाम उच्चारण शरीर के सभीरोग दोष को नष्ट करने वाला है। इससे परमार्थ लेष का फल भी मिलता है, जीव जन्तू, पशु पक्षी, वृद्धजन, वनस्पति जो हरिनाम लेने में असमर्थ है उनको हरिनाम श्रवण कराने से समेरू पर्वत के समान पाप फल भी नष्ट हो जाता है। स्वामी जी ने कहा जो फल द्वापर वह त्रेतायुग में अनेकों-अनेक वर्षो तक तप वह जप से नहंी मिल पाता था वो कलयुग में मात्र प्रतिदिन हरि संर्कीतन से, गऊमाता के दर्षन से, एवं माता पिता की सेवा से मिल जाता है। माता पिता के रूप मे भगवान अपनी ही सेवा का अवसर आपको प्रदत करवाता है। उन्होनें कहा कि ‘‘जिस प्रकार शरीर में बीमारी होने पर या बुखार होने पर भोजन अच्छा नहीं लगता भोजन के प्रति अरूचि होती है उसी प्रकार जीवन में भौतिक वाद में ज्यादा रूची पर या पाप कर्म अधिक होने पर प्रातः की वेला में मोक्षदायनी प्रभात फेरी एवं हरि संर्कीतन अच्छा नहीं लगता। ‘‘हमारी सरलता गड़बड़ा गई है। थोड़ा दिखावा, थोड़ा प्रदर्षन, बनावटीपल, मिलावट-ये सारी चीजें हमारे जीवन में शामिल हो गई है। इन चीजों से हम कैसे बचें? दूसरों के साथ छल करने की, उन्हें धोखा देने की, ठगने की एक आदत हो गई है, उसे हम कैसे बदलें? यदि हमारी यह आदत छूट जावे तो सरलता तो हमारा अपना स्वभाव है। मन-वचन-काय तीनों एकदम सरल हो जायेगें’’।
आज प्रभात फेरी में श्री गोकुल अग्रवाल,अषोक अग्रवाल, रामरतन छापरवाल, ब्रिजेष मिश्रा,उमेष गर्ग,लक्ष्मीनारायण हटुका,किषनचन्द्र बंसल,ओमप्रकाष मंगल सहित सैकण्डों भक्त उपस्थित थे। प्रभात फेरी परिवार का सीताराम बाबा की बगीची ट्रस्ट के श्री सतीष बंसल, अजय गोयल, विष्णुजी मंगल आदि ने पुष्पवर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।
उमेष गर्ग
प्रवक्ता
मो. 9829793705

error: Content is protected !!