

विधायक अनिता भदेल ने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईलाके में रहने वाले लोगों ने ही अपने ईलाके की मार्केट वैल्यू कम कर दी है। लोगों ने अपने अपने घरो के आगे अतिक्रमण की होड लगा रखी है ऐसे में यहां मकानों की वैल्यू बढ़ने की जगह कम हुई है। जबकि इस कॉलोनी के सबसे नजदीक नारेली तीर्थ और राजकीय ईंजनियरिंग कॉलेज भी है।
भदेल ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी को आदर्श बनाने के प्रयास में हर एक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ताकि मिलजुल कर कॉलोनी में व्याप्त बिजली, पानी, सड़क, नाली जैसी मुलभुत सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।
जिला प्रचार मंत्री
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059