ब्यावर। नगर मंे चार पहिया ठेला चालक एवं ऑटो खड़ा करने हेतु आवेदक अपने आवेदन पत्रा 30 जून तक नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। मंगलवार को कीगई उद्घोषणा में नगरपरिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा की ओरसे नागरिकों से कहा गया है कि राज्य सरकार के निर्देशों का अनुसरण करते हुए नगर परिषद द्वारा ब्यावर शहर में चार पहिया ठेला / ऑटोे खड़ा करने केलिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अतः शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सहयोग करें।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार वर्तमान में यह देखने में आया है कि फल-सब्जी के ठेले वाले शहर में अपने निर्धारित स्थान पर खडे़ नहीं होकर मुख्य बाजार में आकर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। अतैव समस्त फल-सब्जी वालों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही खड़े होकर अपना व्यवसाय कर प्रशासन को सहयोग करें एवं मुख्य बाजार में आकर यातायात व्यवस्था को अव्यवस्थित नहीं करें तथा होने वाली असुविधा / कानूनी कार्यवाही से बचें।
अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान अवरोधक सामग्री की गई ज़ब्त
ब्यावर। मंगलवार को शहर में अजमेरी गेट, सुभाष सर्किल, रायल टॉकीज, होटल विक्रान्त, पुराना बस स्टेण्ड, भगत चौराहा, आदि क्षेत्रा में नगर परिषद की ओर से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतनसिंह की अगुवाई तथा पुलिस दल, टेªफिक टीम के सहयोग से सड़क के बीच, दुकानों के समक्ष रोड़ पर आवागमन में अवरोधक के रूपमें मौके पर पाई गई अस्थायी सामग्री यथा साईन बोर्ड, स्टेण्ड, तख्ते, दुपहिया साईकिल/ मोटर साईकिल इत्यादि को ज़ब्त कर लिया गया। अतिक्रमण हटाओ दल की कार्यवाही की भनक लगते ही संबंधित प्रतिष्ठान ,व्यापारिक संस्थान के मालिक रोड़ पर रखी हुई अपनी वस्तुएं समेटने में जुट गए।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही दौरान अजमेरी गेट पर नगरपरिषद अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतन सिंह सहित परिषदकर्मी संबंधित दुकानदारों आदि से अपना सामान /सामग्री सड़क पर नहीं फैलाकर बल्कि अपने संस्था में ही रखने की सलाह एवं समझाईश देेते देखे गए। वहीं जब्त की गई सामग्री/वस्तुओं को ढ़ोता परिषद का ट्रेक्टर , ट्रेक्टर के पीछे टीम-कार्यवाही का वाहन तथा सहयोगी पुलिस दल एवं ट्रेफिक सिपाही अतिक्रमण दल को अपेक्षित सहयोग हेतु मुस्तेैद थे।
वार्डवार रोज़मर्रा की समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्प कार्यक्रम
ब्यावर। ब्यावर शहर में वार्डवासियों की रोज़मर्रा की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने हेतु नगर परिषद की ओर से वार्डवार आयोजित किये जा रहे कैम्प कार्यक्रम तय के तहत 25 जून को वार्ड नं. 7 स्थित माल गोदाम में तथा वार्ड नं. 30 में विकास नगर शिव मंदिर परिसर में कैम्प आयोजन होगा।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार इसी तरह चालू माह में 26 जून को वार्ड नं. 8 स्थित सामुदायिक भवन में एवं वार्ड नं. 31 में माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दौयम में कैम्प लगेगा। 27 जून को वार्ड नं. 9 हेतु डिग्गी गर्ल्स स्कूल में एवं वार्ड नं. 32 हेतु फतेहपुरिया प्राईमरी स्कूल में , 28 जून को वार्ड नं. 10 स्थित ऐलक पन्नालाल विद्यालय में एवं वार्ड नं. 33 में हरजीसिंह गार्डन में , 29 जून को वार्ड नं. 11 केलिए सुभाष उद्यान परिसर में एवं वार्ड नं. 34 हेतु विद्या भारती स्कूल परिसर में तथा 30 जून को वार्ड नं. 12 हेतु सुभाष उद्यान में एवं वार्ड नं. 35 हेतु साकेतनगर कम्युनिटी हॉल में कैम्प आयोजित करके रोजमर्रा की सममस्याओं का निवारण किया जाएगा।