विधान संग किया वर्धमान का गुनगान

2मदनगंज-किशनगढ़। वात्सय वारिधि जिनधर्म प्रभावक, राष्ट्र गौरव आचार्य वर्धमान सागर महाराज के 25वें आचार्य पदारोहण रजत कीर्ति चारित्र महोत्सव के चौथे दिन अर्चना उत्सव को शनिवार बडी धूमधाम वे भक्ति भाव के साथ मनाया गया। प्रात: श्रीजी का पंचामृृत अभिषेक किया गया तत्पश्चात संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर श्रावक श्राविकाओं ने नाचते गातें हुए चौबीस तीर्थंकर भगवान के समोशरण की पूजा अर्चना की। पूजन में 1008 इन्द्र- इन्द्राणियों ने भक्ति भाव से चौबीस भगवान को अघ्र्यं समर्पित किए। संगीमय पूजन आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में प्रतिष्ठाचार्य पण्डित हंसमुख जैन के निर्देशन में किया गया। दिल्ली की संगीत पार्टी रामकुमार एण्ड कम्पनी ने पूजन के मध्य सुंदर भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। सायं महाआरती की गई जिसमें इन्द्र-इन्द्राणियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए भक्तिपूर्वक आरती की गई।

आचार्यश्री के पूजन में उमडे श्रद्धालु
4महोत्सव के अर्चना उत्सव के तहत शनिवार को दोपहर में पूज्य पाद पीठार्चन के तहत परम्पराचार्य पूजा का आयोजन किया गया। पूजन से पूर्व श्रावक श्राविकाओ ने आचार्यश्री का चरणाभिषेक किया। तत्पश्चात संगीत की स्वरलहरियों पर प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन के निर्देशन में आचार्यश्री की दिव्य पूजन किया। पूजन के पश्चात आचार्यश्री की 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य रजत कीर्ति महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्र की ओर से आचार्यश्री को विनयाजंलि प्रस्तुत की गई। जिसमें देश भर के विद्वानों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, राजनैतिक एवं गणमान्यजनों द्वारा आचार्यश्री का गुणगान करते हुए अपनी भावना प्रकट की। सायं संगीतमय भगवान व आचार्य श्री की आरती की गई।

ये बने इन्द्र
3समोशरण विधान पूजन एवं आचार्यश्री की पूजन में इन्द्र बनने का सौभाग्य भरत चक्रवर्ती सम्राट इन्द्र आर के मार्बल परिवार के कंवरीलाल, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, विमलकुमार पाटनी परिवार को मिला। वही सौधर्म इन्द्र ताराचंद-विमलादेवी दोसी, यज्ञनायक भागचंद-गुणमाला चौधरी, इन्द्र महावीरप्रसाद गंगवाल, सन्त कुमार पाटनी, महेन्द्र पाटनी, आशोक सेठी सिवा, कैलाश काला कोलकता, चांदमा गनोडया, संतोषकुमार छाबडा गोहाटी, देवेन्द्र सनावद, राजकुमार जैन, प्रकाश जैन, राजकुमार विलास, पारसकुमार पंचालिया सनावद, अविनाश जैन सनावद, सुरेशचंद सनावद, सुधीरकुमार सनावद, अनिलकुमार सेठी बैंगलोर, सौभाग्यमल कटारिया अहमदाबाद आदि को इन्द्र बनने का सौभाग्य मिला

अतिथियों का स्वागत
महोत्सव में सनावद विधायक हितेन्द्र सोलंकी, अलवर विधायक बनवारी लाल, राजस्थान प्रशासनिक आयोग के अध्यक्ष एन एम सिंघवी, धर्मगुणामृत ट्रस्ट चकवाडा के अध्यक्ष अशोक जैन का महोत्सव समिति की ओर से सम्मान किया गया। अतिथियों ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंट करते हुए मंगल आशीर्वाद लिया एवं अपने विचार प्रकट किए।

आचार्यश्री के टिकिट का विमोचन
महोत्सव के तहत कार्यक्रम के दौरान आचार्यश्री पर जारी टिकिट व लिफाफे एवं भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ सरंक्षिणी महासभा द्वारा प्रकाशित तीर्थ सरक्षण चेतना पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें महासभा के निर्मल कुमार सेठी, सरिता जैन, जमना लाल जैन, धर्मचंद पहाडिया, अजीत पाटनी सहित महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

आज के कार्यक्रम -अभिवन्दन उत्सव
महोत्सव के मीडिया प्रभारी संजय जैन के अनुसार महोत्सव के अंतिम दिन अभिवन्दन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें प्रात: ८ बजे मंगल वाद्य ध्वनि,प्रात: ९ बजे चित्र अनावरण, प्रात: ९.१५ बजे दीप प्रज्जवान, प्रात: ९.३० बजे मंगल कलश स्थापना, प्रात: १० बजे पाद प्रक्षालन, प्रात: १०.१५ बजे पिच्छी प्रदान, प्रात: १०.३० बजे कमंडल प्रदान, प्रात: १०.४५ बजे शास्त्र भेंट एवं प्रात: १०.५० बजे महा आरती की जाएगी। प्रात: ११.०५ बजे विनयांजलि वक्तव्य कार्यक्रम एवं प्रात: १२.१५ बजे आचार्यश्री द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा।

पत्रकार स्व. दरड़ा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 51 लोगों ने किया रक्तदान
5मदनगंज-किशनगढ़। समाजसेवी व पत्रकारिता क्षेत्र के चमकते सितारे धरम दरड़ा की चतुर्थ पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धरम दरड़ा मेमोरियल ट्रस्ट व जैन सोश्यल ग्रुप मार्बल सिटी के संयुक्त तत्वावधान में यज्ञनारायण अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ स्व. धरम दरड़ा की धर्मपत्नी मीनू दरड़ा, उनके भाई सुनील दरड़ा,पुत्री चारूल, पुत्र मनन व नमन सहित दरड़ा परिवार ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर पत्रकार समूह के प्रतिनिधि, विधायक भागीरथ चौधरी, राकेश मोहन पहाडिया, राजकुमार शर्मा, कालीचरण, पींटू टेलर, मां भारती रक्षा मंच के लक्ष्मीनारायण सोनगरा, भारत भूषण शर्मा,दिनेश लखन एड़वोकेट विजय पारीक, सूर्यप्रकाश खण्ड़ेलवाल, अभिषेक शर्मा ने रक्तदान किया।
जैन सौश्यल ग्रुप अध्यक्ष महेन्द्र नाहर ने बताया कि शिविर में ग्रुप के संजय छाबड़ा, नरेन्द्र मेहता, धर्मेन्द्र चौपड़ा, नरेन्द्र भंडारी, रिखब कोठारी, मनोज पाटनी, मेडि़कल एसोसियेशन के अतुल अग्रवाल, कांग्रेस नेता अशोक देशप्रेमी, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश ओसवाल,बबलु व दीपक साहूं, संजय लोढ़ा, राकेश सोनी सहित 51 लोगो ने रक्तदान किया। इस मौके पर पप्पू मांधणा ने परिवार सहित रक्तदान किया वहीं दीक्षा लालवानी, भाग्योदय व तरूण रामचंदानी, आलोक राठी अनिल दरडा ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में प्रीत मांधणा ने अपनी सेवाऐं दी।
शिविर के दौरान विधायक भागीरथ चौधरी ने रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होने भी स्वयं रक्तदान कर इस पुनित कार्य में सभी को सहयोग देने का आव्हान किया।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!