एसडीओ द्वारा सैक्टर अधिकारियों को दिशा-निर्देश

beawar samacharब्यावर। एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने उपखण्ड क्षेत्रा में तैनात सभी सैक्टर अधिकारियों की सोमवार प्रातः आवश्यक बैठक ली। बैठक में उन्होंने पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा मंे एक जुलाई से 3 जुलाई तक पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जानेवाले सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का निर्धारण कर सैक्टर अधिकारी तीन-तीन पंचायतें आवंटित करते हुए वांछित दिशा निर्देश दिये।
एसडीओ ने सैक्टर अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गांवों में प्रातः 7 से दोपहर एक बजे तक सम्पर्क अभियान के माध्यम से आम जन से शिकायत प्राप्त करेंगे। साथही पूर्व में सम्पर्क अभियान के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं उसी दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर आमजन की शिकायतें प्राप्त करेंगे तथा प्राप्त समस्त शिकायतों एवं पूर्व शिकायतों के निस्तारण के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट उसी दिन सायं 6 बजे उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे ताकि शिकायतों को ऑनलाईन दर्ज़ कर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भिजवाया जाएगा।
पंचायत समिति जवाजा के एईएन भोलासिंह रावत एक जुलाई को टाटगढ़ , 2 को बामनहेडा तथा 3 जुलाई को बडाखेडा में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में प्रभारी होंगे। बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह रावत एक जुलाई को मालपुरा , 2 को नून्द्री मालदेव व 3 जुलाई को अतीतमण्ड में सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम करेंगे।
सहायक कृषि अधिकारी जवाजा अब्दुल सत्तार द्वारा 1 जुलाई को बनजारी, 2 को सुरडिया व 3 जुलाई को बडकोचरा में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम होगा। एईन (एवीएनएल) जवाजा आरआर भाटी एक जुलाई को नरबदखेड़ा, 2 को गोहाना तथा 3 जुलाई को राजियावास में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे।
तहसीलदार टाटगढ़ भंवरसिंह चौहान एक जुलाई को आसन, 2 को मालातोंकी बेर व 3 जुलाई को बराखन में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित करेंगे। तहसीलदार ब्यावर मदनलाल जीनगर द्वारा एक जुलाई को कोटड़ा, 2 केा काबरा तथा 3 जुलाई को नाईकलां में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
पीएचईडी एईएन मुकेश महावर एक जुलाई को ब्यावरखास, 2 को सरमालिया तथा 3 जुलाई नून्द्री मेन्द्रातान में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यवाही करेंगे। एईएन एवीएनएल के0सी0मीणा एक जुलाई को देलवाड़ा, 2 को सुहावा तथा 3 जुलाई को बलाड़ में अभियान की कार्यवाही को अंज़ाम देंगे।
एईएन जलसंसाधन ओ0पी0मिश्रा एक जुलाई को तारागढ़, 2 को दुर्गावास व 3 जुलाई को किशनपुरा में सम्पर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
क्षेत्राीय वन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी एक जुलाई को सूरजपुरा, 2 को लोटियाना तथा 3 जुलाई को रावतमाल में , सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा एक जुलाई को जवाजा, 2 को देवाता तथा 3 जुलाई को सरवीना में जबकि जिला उद्योग अधिकारी एससी खींचा एक जुलाई को जालिया प्रथम व 2 जुलाई को रूपनगर पंचायत में होने वाले सम्पर्क अभियान कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे।

विद्युत बिल भुगतान की अंतिम तिथि बढाई
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियन्ता ( सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर के0सी0मीणा ने विद्युत खाता समूह: 24 एवं 2307 के माह जून 2014 में ज़ारी विद्युत विपत्रों में अंकित अन्तिम तिथि 30 जून को बढ़ाकर अब 4 जुलाई करदी गई है।
निगम के सहायक अभियन्ता के0सी0मीणा ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने उक्त खाता समूहों में आने वाले संबंधित उपभोक्ताओं से अपने बकाया विद्युत बिलों का भुगतान संशोधित बढ़ाई तिथि तक शीघ्र जमा कराने का अनुरोध किया है।

उपखण्ड अधिकारी लगाएंगे रात्रि चौपाल
बुध को बराखन एवं गुरू को नून्द्री मेन्द्रातान में
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद द्वारा ग्रामीणों के विभिन्न प्रकरणों एवं समस्याओं की सुनवाई करने केलिए 2 जुलाई बुधवार को बराखन ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीवगांधी आईटी सेन्टर पर रात्रि चौपाल लगायी जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 3 जुलाई गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रातान में चौपाल आयोेजन करके ग्रामीणों की शिकायतों व समस्याओं की मौकेपर सुनवाई की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी ने जहां संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों तथा सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को रात्रि चौपाल में भाग लेने की सलाह दी है। वहीं विभिन्न विभागों के ग्रामसेवक, पटवारी सहित स्थानीय स्तर के अधिकारियों को हिदायत दी हैं कि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों एवं समस्याओं के निवारणार्थ चौपाल दौरान उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

नागरिकों की रोज़मर्रा की समस्याओं के निस्तारण हेतु वार्डवार शिविर आयोजन
ब्यावर। नगरपरिषद की ओरसे ब्यावर शहर में नागरिकों की वार्डवार रोज़मर्रा की समस्याओं के निवारण हेतु गठित किये गए दो दलों शिविर द्वारा लगाएं जा रहे हैं। परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा ने बताया कि 30 जून को सुभाष उद्यान तथा साकेत नगर कम्युनिटी हॉल परिसर में शिविर आयोजित किये गए।
उन्होंने बताया कि इसी तरह एक जुलाई को वार्ड नं. 13 हेतु रंगमहल स्कूल में एवं वार्ड नं.36 हेतु ब्रह्मानन्द धाम में शिविर लगाया जाएगा। 2 जुलाई को वार्ड नं. 14 हेतु रंगमहल स्कूल में एवं वार्ड नं. 37 हेतु मेवाड़ीगेट स्कूल में, 3 जुलाई को वार्ड नं.15 हेतु माहेश्वरी भवन में व वार्ड नं. 38 हेतु आशापुरा माता मंदिर परिसर में, 4 जुलाई को वार्ड नं. 16 हेतु औड़ान चौक में एवं वार्ड नं. 39 हेतु सेन्टपॉल के समक्ष शिव बाड़ी में ,5 जुलाई को वार्ड नं.17 हेतु शान्ति जैन स्कूल व वार्ड नं. 40 हेतु साहू वाटिका में तथा 6 जुलाई को वार्ड नं. 18 हेतु मालियान भवन में व वार्डनं.41 हेतु बर्फानी बाबा मंदिर के समीप संबंधित नागरिकों की रोज़मर्रा की समस्या निवारण हेतु नगरपरिषद की ओर से शिविर लगाया जाएगा।

सभी गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा द्वितीय किश्त का दावा प्रपत्रा पेश करना जरूरी
दावा पेश न करने पर दिया 12 विद्यालयों को कारण बताओ नॉटिस ज़ारी
ब्यावर। बीईईओ जवाजा कार्यालय के अधीन 121 गैर सरकारी विद्यालयों में से 12 विद्यालयों ने अभी तक अपना द्वितीय किश्त का दावा प्रपत्रा प्रस्तुत नहीं किया है, अतः इन्हें तत्काल प्रभाव से दावा प्रपत्रा प्रस्तुत करने का आदेश दिये जाकर कारण बताओ नॉटिस ज़ारी किया गया है।
अतिरिक्त बीईईओ श्रीमती धीरज शर्मा ने बताया कि इसके साथही राज्यसरकार के आदेश दिनांक 10 अप्रैल 2014 की अनुपालना में सभी निजी विद्यालयों को ’वेब-पोर्टल ’ पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। अतः जिन विद्यालयों ने अभी भी पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें कारण बताओ नॉटिस ज़ारी कर आदेशित किया जाता है कि अपने विद्यालय का पंजीकरण कर कार्यालय बीईईओ जवाजा को कारण स्पष्ट कराएंगे अन्यथा उनका नाम विभाग को सम्प्रेषित कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!