विधानसभा से संबंधित प्रश्नों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंने के निर्देश

बी. राणावत
बी. राणावत

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसका जवाब मय अनुपूरक सामाग्री, सॉ ट कॉपी एवं हार्डकॉपी में तत्काल अधीक्षण अभियंता (योजना) के कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि चौदहवीं राजस्थान विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट-सत्र) आगामी 11 जुलाई से प्रार भ हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों की ग भीरता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों के उत्तर भिजवाने तक उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!