केकडी पंचायत समिति में 5 करोड 47 लाख की महानरेगा कार्यों की स्वीकृति

12 लाख 34 हजार की लागत से बनेगा अलाम्बू ग्राम में ब्लॉक रोड़
zila parishad thumbअजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने केकडी पंचायत समिति के चितिवास, कादेडा एवं सावर ग्राम पंचायतो के 42 महानरेगा कार्यो पर 5 करोड़ 47 लाख 18 हजार की वित्तीय स्वीकृतिया जारी करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिये है। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एलआर गुगरवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत चितिवास के 4 कार्यो पर 62 लाख 6 हजार, ग्राम पंचायत कादेडा के 15 कार्यो पर 2 करोड़ 79 लाख 58 हजार एवं सावर ग्राम पंचायत के 12 व्यक्गित कार्यो सहित कुल 22 कार्यो पर 2 करोड़ 5 लाख 54 हजार की वित्तीय स्वीकृतिया जारी की गयी है। तीनो ग्राम पंचायतो में स्वीकृत 42 कार्यो में से 15 कार्य ग्रेवल सड़क, सावर ग्राम पंचातय में 12 कार्यो पर अपना खेत अपना काम योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियो के खेतों पर भूमि सुधार कार्य हेतु थोर फेन्सिग एवं उपजाऊ मिट्टी डालने की स्वीकृति जारी की गयी है। वही ग्राम पंचायत कादेडा के अलाम्बू ग्राम में 12 लाख 34 हजार की लागत से बद्री धोभी के मकान से बन्ना मीणा के मकान तक ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!