प्रभात फेरी में झरनेष्वर सेवा समिति द्वारा किया कीर्तन

jharneshwarअजमेर। श्री राधाकृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के सान्निध्य में गत् चार वर्ष से अनवरत चल रही प्रभात फेरी 20 जुलाई 2014 को रविवार को प्रातः 6.15 बजे सान्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में झरनेष्वर पहुंची। आज प्रातः 6.15 बजे प्रभात फेरी परिवार के सदस्य आश्रम के वेदपाठी बालक एवं आचार्य के साथ वाहनों के माध्यम से अंदरकोट पहुंचे। जहां से हरी संकीर्तन करते हुए झरनेष्वर मंदिर प्रांगण में पहुंच कर भगवान झरनेष्वर महादेव का अभिषेक पूजन एवं आरती की। झरनेष्वर पहुंचने पर रामरतन जी छापरवाल, सुभाष सोनी, सुभाष अग्रवाल सहित झरनेष्वर सेवा समिति के सदस्यों ने प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया एवं झरनेष्वर महादेव का अनुपम श्रृंगार कर भक्तमण्डली के साथ भोले बाबा को रिझाने के लिये संकीर्तन किया जिसमें निम्न भजनों की प्रस्तुति दी:-
(1) जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारतदेष है मेरा।
(2) तेरा पल-पल बीता जाये मुख से जपले नमःषिवाय।
(3) बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उभारों ना मेरा खेवटिया बन जाओ अपना।
(4) है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले, षिवषंकर भोले-भाले
प्रभात फेरी में ओमप्रकाष जी मंगल, चन्द्रप्रकाष अग्रवाल, गोकुलचंद अग्रवाल, ब्रिजेष मिश्रा, उमेष गर्ग, पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता सहित सैंकड़ों व्यक्तियों ने भाग लिया।
-उमेष गर्ग
प्रवक्ता
मो. 9829793705

error: Content is protected !!