देवनानी ने सहकारिता मंत्री से मिलकर किया आग्रह
मंत्रीजी ने न्यायालय सहकारिता मंत्री द्वारा ऋणियों की निलामी पर दिये गये स्थगन आदेश वापिस लेने का दिया आश्वासन
खाताधारकों को राहत दिलाने के लिए हरसम्भव प्रयास का दिलाया भरौसा

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह किलक से मुलाकात कर अजमेर के अरबन को-ऑपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक की रोक के कारण वहां के 22755 खाताधारकों को हो रही भारी असुविधा से राहत दिलाने का आग्रह किया।
देवनानी ने सहकारिता राज्य मंत्री को उनके द्वारा लिखे गये पत्र दिनांक 30 जनवरी, 04 मार्च व 20-21 मार्च, 2014 तथा गत दिनों उनसे मुलाकात के दौरान इस बैंक के खाताधारकों को राहत दिलाने के सम्बंध में किए गए आग्रह की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि इस बैंक के संचालक मण्डल द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं का दण्ड बैंक के खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है जोकि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने बताया कि इन खाताधारकों में पेंशनभोगी कार्मिक व बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है जिन्होंने अपनी उम्रभर की जोड़ी हुई राशि अपनी संतानों के ब्याह-शादियों, उनके काम-धंधे तथा मकान निर्माण जैसे कामों के लिए जोड़ी थी लेकिन उन्हें अपने खून-पसीनें की कमाई के लिए भी तरसना पड़ रहा है।
उन्होंने मंत्री जी को यह भी बताया कि प्रशासक द्वारा दोषी ऋणियों से वसूली एवं उनकी सम्पतियों की नीलामी की कार्यवाही में ढ़िलाई बरतने के कारण रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध की सीमा बार-बार बढ़ाई जा रही है। इस सम्बंध में सहकारिता मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि 02 दोषी ऋणियों की सम्पति नीलामी पर न्यायालय सहकारिता मंत्री द्वारा दिया गया स्थगन आदेश शीघ्र वापिस लिया जाएगा साथ ही अन्य ऋणियों से वसूली व उनकी सम्पति नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी। मंत्री जी ने यह भी बताया कि इस बैंक में राज्य सरकार की कोई भागीदारी नहीं है इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक के प्रावधानानुसार ही खाताधारकों को राहत दिलाये जाने हेतु हरसम्भव प्रयास किये जाऐंगे।