भामाशाह योजना : 16 अगस्त से शुरू होंगे नामांकन शिविर

colectriate thumbअजमेर। जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबंधक श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले नगरीय क्षेत्र के नामांकन शिविरों के प्रभारी अधिकारियों को शिविर स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नामांकन शिविरों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है।
जिला कलक्टर श्री देथा ने बताया कि नामांकन शिविर के प्रभारी अधिकारी शिविर की कार्य व्यवस्था, दस्तावेज संबंधी विवादों का निस्तारण, कानून व्यवस्था की पालना, शिविर में सरकारी कर्मचारी, नामांकन एजेंसी एवं बैंक प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करना, द्वितीय सत्यापक की भूमिका का निर्वाह करना, दैनिक नामांकन एवं खाता खोलने की रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
श्री देथा ने बताया कि प्रभारी अधिकारियों को शिविर स्थल पर निर्धारित दर पर फोटो एवं फोटो कॉपी की सुविधा उपलब्ध कराने, त्रृटिपूर्ण राशनकार्डों के शुद्घिकरण सहित अन्य दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए गए है। नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजन का कार्यक्रम तय कर लिया है।

नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
किशनगढ़
वार्ड संख्या एक का शिविर दयालेश्वर उ. प्रा. वि. बजरंग कॉलोनी, गांधी नगर, किशनगढ़ में 16, 17 व 19 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 2 का शिविर सरस्वती उ. प्रा. वि. गांधी नगर में 20, 21, व 22 अगस्त 2014, वार्ड संख्या 3 का शिविर फख्र्र्र उस्मानियंा वि. गांधी नगर में 25, 26 व 27 अगस्त 2014, वार्ड संख्या 4 का शिविर फख्र्र उस्मानियंा वि. गांधी नगर में 28 व 29 अगस्त 2014, वार्ड संख्या 5 का शिविर रा. मा वि. गांधी नगर मदनगंज में 01 व 2 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 6 का शिविर रा. मा वि. गांधी नगर मदनगंज
5 व 6 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 7 का शिविर रा. मा वि. गांधी नगर मदनगंज में 8, 9 व 10 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 8 का शिविर रा.उ प्रा. वि. मालियों की ढाणी गांधी नगर मदनगंज में 11 व 12 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 9 का शिविर रा.उ प्रा. वि. मालियों की ढाणी गांधी नगर मदनगंज में 15, 16, 17 व 18 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 10 का शिविर रा. मा. वि. फरासिया मदनगंज 19 व 20 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 11 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. कृष्णापुरी मदनगंज 22, 23, व 24 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 12 का शिविर सार्व. निर्माण विभाग डाक बंगला मदनगंज 26 व 27 सितम्बर 2014, वार्ड संख्या 13 का शिविर सार्व. निर्माण विभाग डाक बंगला मदनगंज 29 व 30 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 14 का शिविर अजमेर वि. वि. नि. कार्यालय रूपनगढ रोड मदनगंज में 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 15 का शिविर अजमेर वि. वि. नि. कार्यालय रूपनगढ रोड मदनगंज मेें 9 व 10 अक्टूबर 2014, वार्ड संख्या 16 का शिविर नेहरू वाचनालय मदनगंज में 13 व 14 अक्टूबर 2014, वार्ड संख्या 17 का शिविर में नेहरू वाचनालय मदनगंज 15 व 16 अक्टूबर 2014, वार्ड संख्या 18 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 17 व 18 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 19 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 20 व 21 अक्टूबर 2014 को तथा वार्ड संख्या 20 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 27 व 28 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह वार्ड संख्या 21 का शिविर रा. उ. प्रा. वि हाउसिंग बोर्ड मदनगंज में 29 व 30 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 22 का शिविर रा. उ. प्रा. वि हाउसिंग बोर्ड मदनगंज में 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 23 का शिविर रा. लूणकरण बाहेती उ. प्रा. वि. मदनगंज में 7 व 8 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 24 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 10 व 11 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 25 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 12 व 13 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 26 का शिविर रा. उ. प्रा. वि. आजाद नगर मदनगंज में 14 व 15 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 27 का शिविर रविन्द्र रंगमंच मदनगंज में 17 व 18 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 28 का शिविर रविन्द्र रंगमंच मदनगंज मे 19 व 20 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 29 का शिविर गांधी धर्मशाला मदनगंज
24 व 25 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 30 का शिविर गांधी धर्मशाला मदनगंज में 26 व 27 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 31 का शिविर गांधी धर्मशाला मदनगंज में 28 व 29 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 32 का शिविर रा. गांधी उच्च प्रा. वि. नयाशहर में 1 व 2 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 33 का शिविर रा. गांधी उच्च प्रा. वि. नयाशहर में 3 व 4 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 34 का शिविर रा. अम्बेडकर उ. प्रा. वि. नयाशहर में 5 व 6 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 35 का शिविर रा. प्रा. वि. रथखाना नयाशहर में 8 व 9 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 36 का शिविर रा. प्रा. वि. रथखाना नयाशहर में 10 व 11 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 37 प्रांगण, नगर परिषद मुख्य कार्यालय, किशनगढ़ में 12 व 13 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 38 का शिविर प्रांगण, नगर परिषद मुख्य कार्यालय, किशनगढ़ में 15 व 16 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 39 का शिविर प्रांगण, नगर परिषद मुख्य कार्यालय, किशनगढ़ में 17 व 18 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 40 का शिविर प्रांगण, नगर परिषद मुख्य कार्यालय, किशनगढ़ में 19 व 20 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 41 का शिविर प्रांगण, नगर परिषद मुख्य कार्यालय, किशनगढ़ में 22 व 23 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 42 का शिविर सामुदायिक भवन, मेहनत नगर, मदनगंज में 26 व 27 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 43 का शिविर रा. मा. वि., सांतवसर, किशनगढ़ में 29 व 30 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 44 का शिविर रा. मा. वि., सांतवसर, किशनगढ़ में 31 दिसम्बर 2014 व 01 जनवरी 2015 को तथा वार्ड संख्या 45 का शिविर रा. मा. वि., सांतवसर, किशनगढ में 5 व 6 जनवरी 2015 को आयोजित किया जाएगा।

पुष्कर
वार्ड संख्या 1 का शिविर सामुदायिक भवन, देवनगर रोड, पुष्कर में 16,17, व 19 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएग। इसी तरह वार्ड संख्या 2 का शिविर पुरानी कोर्ट, पुष्कर में 25, 26, व 27 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 3 का शिविर मीणा मन्दिर, पुष्कर में 1,2 व 3 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 4 का शिविर मीणा मन्दिर, पुष्कर में 9,10 व 11 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 5 का शिविर नगर पालिका भवन, पुष्कर में 15,16, व 17 सितम्बर 2014 को , वार्ड संख्या 6 का शिविर पटवार घर, पुष्कर में 22, 23 व 24 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 7 का शिविर पटवार घर, पुष्कर में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 8 का शिविर केन्द्रीय विद्यालय, मारवाड़ बसस्टैण्ड, पुष्कर में 7, 8 व 9 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 9 का शिविर कोपरेटिव सोसायटी, पुष्कर में 13, 14 व 15 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 10 का शिविर माली मन्दिर, पुष्कर में 20, 21 व 22 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 11 का शिविर माली मन्दिर, पुष्कर में 27, 28 व 29 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 12 का शिविर पुष्कर धाम विश्राम स्थली, पुष्कर में 10,11, व 12 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 13 का शिविर पुष्कर धाम विश्राम स्थली, पुष्कर में 17,18 व 19 नवम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह वार्ड संख्या 14 का शिविर तहसील कार्यालय, पुष्कर में 24,25 व 26 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 15 का शिविर तहसील कार्यालय, पुष्कर में 1,2, व 3 दिसम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 16 का शिविर विश्राम स्थली, पुष्कर में 8,9, व 10 दिसम्बर 2014 को तथा वार्ड संख्या 20 का शिविर सामुदायिक भवन, अम्बेडकर कॉलोनी,
पुष्कर में 15, 16 व 17 दिसम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।

विजयनगर
वार्ड संख्या 25 का शिविर सामुदायिक भवन गाोपालबाडी में 16,17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 24 का शिविर राज0प्रा0वि0चौसला में 25 व 26 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 23 का शिविर सामुदायिक भवन चौसला में 1 व 2 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 22 का शिविर सामुदायिक भवन कंजर बस्ती में 8 व 9 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 21 का शिविर रा0उ0प्रा0वि0राजनगर 10 व 11 सितम्बर 2014 को वार्ड संख्या 20 का शिविर रा0उ0प्रा0वि0राजनगर में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 19 का शिविर रा0उ0प्रा0वि0राजनगर में 17 व 18 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 1 का शिविर रा0उ0प्रा0वि0इन्द्रानगर में 22,23, व 24 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 2 का शिविर रा0उ0प्रा0वि0इन्द्रानगर में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 3 का शिविर रा0ना0उ0मा0वि0 में 8 व 9 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 4 का शिविर रा0प्रा0वि0भीलबस्ती में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 5 रा0प्रा0वि0भीलबस्ती में 15 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 6 का शिविर रा0बा0मा0वि0कृषि मण्डी में 16 व 17 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 7 का शिविर रा0बा0मा0वि0कृषि मण्डी में 20 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 8 का शिविर रा0बा0मा0वि0कृषि मण्डी में 21 व 22 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 9 का शिविर वाचनालय भवन बालाजी मंदिर में 28 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 10 का शिविर रा0प्रा0वि0पीपली चौराहा 29 अक्टूबर 2014 को, आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह वार्ड संख्या 11 का शिविर रा0प्रा0वि0पीपली चौराहा में 30 व 31 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 12 का शिविर रा0मा0वि0सथानाबाजार में 3 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 13 का शिविर रा0बा0उ0मा0वि0सिन्धी कालोनी में 10 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 14 का शिविर सा0भवन शास्त्री नगर में 11 व 12 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 15 का शिविर सरस्वतीउ0मा0वि0 में 17 व 18 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 16 का शिविर वाचनालय भवन बालाजी मंदिर में 19 नवम्बर 2014, वार्ड संख्या 17 का शिविर प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में 20 नवम्बर 2014 को तथा वार्ड संख्या 18 का शिविर प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में 24 व 25 नवम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।

केकड़ी
वार्ड संख्या 1 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 2 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 19 व 20 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 3 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 21 व 22 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 4 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 25 व 26 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 5 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 27 व 28 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 6 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 1 व 2 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 7 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 5 व 6 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 8 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 9 व 10 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 9 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 11 व 12 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 10 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 11 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 17 व 18 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 12 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 19 व 20 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 13 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 23 व 24 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 14 नगर पालिका मुख्यालय में 26 व 27 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 15 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 30 सितम्बर 2014 व 1 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 16 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 17 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 9 व 10 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह वार्ड संख्या 18 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 19 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 15 व 16 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 20 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 20 व 21 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 21 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 27 व 28 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 22 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 29 व 30 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 23 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 10, 11, व 12 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 24 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 13 व 14 नवम्बर 2014, वार्ड संख्या 25 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय 17 व 18 नवम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।

सरवाड़
अजमेर। वार्ड संख्या 1 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 2 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 19 व 20 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 3 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 27 व 28 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 4 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 2 व 3 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 5 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 9 व 10 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 6 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 16 व 17 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 7 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 23 व 24 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 8 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 9 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 11 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 9 व 10 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 10 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 13 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 12 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 15 व 16 अक्टूबर 2014, वार्ड संख्या 13 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 20 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 14 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 22 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह वार्ड संख्या 15 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 27 व 28 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 16 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 30 व 31 अक्टूबर 2014 को, वार्ड संख्या 17 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 7 व 8 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 18 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 10 व 11 नवम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 19 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 12, 13 व 14 नवम्बर 2014 को तथा वार्ड संख्या 20 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 17 व 18 नवम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।

नसीराबाद
वार्ड संख्या 2 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 1 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 20, 21, 22 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 3 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 25 व 26 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 4 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 27,28, व 29 अगस्त 2014 को, वार्ड संख्या 5 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 1,2, व 3 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 6 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 8,9 व 10 सितम्बर 2014 को, वार्ड संख्या 7 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 11, 12 व 13 सितम्बर 2014 को आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!