उपभोक्ताओं के विश्वास का प्रतीक अजमेर डेयरी-चौधरी

बूथ एजेन्ट अजमेर डेयरी का असल चेहरा-राजेन्द्र भट्ट
सरस दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विके्रता संगोष्ठी आयोजित
r c choudhry 1अजमेर। अजमेर डेयरी के सान्निध्य में जिले के सरस डेयरी के बूथ एजेन्टों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आज जवाहर रंगमंच पर सरस दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डेयरी बूथ एजेन्टों के कल्याण हेतु लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का विश्वास दिलाया गया। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने जिले के डेयरी बूथ एजेन्टों को संबोधित करते हुए कहा कि अजमेर डेयरी प्लांट विश्वस्तरीय उपकरणों से सुसज्जित होकर उच्च क्वालिटी का दूध उपभोक्ता तक पहुंचा रहा है। दूध की शुद्घता एवं डेयरी के अन्य उत्पादों के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास ही है कि आज अजमेर डेयरी प्रतिदिन एक लाख 90 हजार लीटर दूध प्रतिदिन वितरित कर रही है। डेयरी प्लांट में ढाई लाख लीटर दूध को कोल्ड स्टोरेज में रखने की व्यवस्था है। दूध के तापमान को गांवों से लेकर प्लांट तक एवं उसके बाद उपभोक्ता तक पहुंचाने तक मानकों के अनुरूप रखा जाता है जिससे दूध की शुद्घता व पोषण बना रहे।
श्री चौधरी ने कहा कि अजमेर डेयरी के माध्यम से पशुओं, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों, कृषकों एवं बूथ एजेन्टों के हितों का पोषण कर उनके कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उन्होंने डेयरी के बूथ एजेन्टों का कमीशन एक रूपए के स्थान पर सवा रूपए करने, दीपावली तक सभी बूथों का रंग-रोगन करने, बूथों को कोड नम्बर आवंटित करने, दूध के लीकेज की समस्या को दूर करने, महिला दूध एजेन्टों को वर्ष में एक बार 500 रूपए की साडी देने एवं टूटे-फूटे केरेट की समस्या का निदान करने की घोषणाएं की। श्री चौधरी ने कहा की सरस सुरक्षा कवच योजना के तहत डेयरी बूथ एजेन्टों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। ठेकेदारों को बूथ एजेन्टों से सद्व्यवहार करने हेतु पाबन्द किया जाएगा। जिले के डेयरी बूथ एजेन्टों को दूध की सप्लाई ेनियत समय पर करने हेतु प्रत्येक बूथ व ट्रक पर समय सारिणी लगाई जाएगी। सरस आपके द्वार योजना के तहत बूथ एजेन्ट द्वारा दूध की होम डिलीवरी करने पर वह 1 रूपया प्रति लीटर कमीशन ले सकेगा।
राजस्थान को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जनरल मनेजर मार्केटिंग श्री राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि डेयरी बूथ एजेन्ट अजमेर डेयरी का असल चेहरा है। आज का युग मार्केटिंग का युग है, जिसमें रिटेलर्स का बडा महत्व है। अजमेर डेयरी के रिटेलर डेयरी बूथ एजेन्ट है जिनके माध्यम से डेयरी उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचते है। डेयरी एजेन्ट उपभोक्ताओं की मांग की सटीक जानकारी दे सकते है इस कारण वे डेयरी के मार्केटिंग एजेन्ट की भूमिका भी निभाते है। अत: डेयरी बूथ एजेन्ट की डेयरी के उत्पादों की बिक्री व प्रचार-प्रसार में महत्ती भूमिका है।
श्री भट्ट ने डेयरी बूथ एजेन्टों मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने की बात करते हुए कहा कि डेयरी बूथ को उनकी बिक्री के अनुसार फाईव स्टार, फोर स्टार व थ्री स्टार रेटिंग दी जानी चाहिए जिसका अंकन बूथ पर भी किया जाना चाहिए। रेटिंग के अनुसार अधिक बिक्री करने वाले डेयरी बूथ एजेन्टों को उसी के अनुरूप फायदा भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने वितरण, पेकेजिंग में आ रही समस्याओं का योजनाबद्घ तरीके से निराकरण करने की बात कही एवं अजमेर डेयरी द्वारा बूथ एजेन्टों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया।
संगोष्ठी में बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक श्री एस.पी. अग्रवाल ने जिले में बैंक की 30 शाखाओं के माध्यम से डेयरी बूथ व पार्लर हेतु ऋण सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व जिले के डेयरी बूथ एजेन्टों ने अपनी समस्याओं को मंच पर आकर प्रस्तुत किया एवं इनके निराकरण की मांग की। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, प्रबंध संचालक अजमेर डेयरी श्री गुलाब भाटिया, निदेशक अजमेर डेयरी श्री शिवराज चौधरी, निदेशक अजमेर डेयरी श्री दिनेश सिंह राठौड, उपप्रबंधक श्री आर एल चौधरी समेत जिले के डेयरी बूथ एजेन्ट मौजूद थे।

error: Content is protected !!