जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आज

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 7 अगस्त को ब्यावर एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः 10 बजे आहूत की गई है।
एसडीओ ने उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे सम्पर्क समाधान जन सुनवाई बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थित रहेंगे तथा संबंधित परिवादों एवं प्रकरणों की सुनवाई संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम देंगे।

ब्यावर में 33 एम.एम. बारिश
ब्यावर। ब्यावर में बुधवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दोैरान ब्यावर (तहसील कार्यालय) में 33 एम.एम.बारिश रिकार्ड की गई। तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि चालू मौसम में ब्यावर में अबतक 271 एम.एम. बारिश हुई है।
जल-संसाधन विभाग के सूत्रानुसार बुधवार प्रातः आठ बजे तक गत 24 घण्टे में जवाजा में 10 एम.एम. एवं तथा

टॉडगढ़ में 6 एम.एम. बारिश दर्ज़ की गई
तालाबों में अब तक पानी की आवक
जल-संसाधन विभाग के मुताबिक 6 अगस्त की प्रातः 8 बजे तक ब्यावर के निकटवर्ती बलाड तालाब में 16 फीट के विरूद्ध 2.2 फीट , राजियावास तालाब में 17.6 फीट के विरूद्ध 2.11 एवं जवाजा तालाब में 15 फीट के विरूद्ध 2.2 फीट पानी की आवक हुई है।

नरबदखेड़ा एवं गोहाना में पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजन कल
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय नरबदखेडा एवं गोहाना में शुक्रवार 8 अगस्त को पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा ने बताया कि नरबदखे़ड़ा में होने वाले पंचायत दिवस कार्यक्रम में पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत तथा गोहाना में होने वाले पंचायत दिवस कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता भोला सिंह रावत को प्रभारी अधिकारी के रूपमें तैनात किया गया है।
संबंधित प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजन को लेकर पूर्व तैयारी दल के रूपमें नरबदखेडा में अरूण कछोट व श्रीमती योगेन्द्रवती द्वारा तथा गोहाना में मुकुट माथुर व राजेन्द्र भट्ट द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं को अंज़ाम दिया जाएगा।

error: Content is protected !!