भाजपा प्रशिक्षण वर्ग देहात जिला अजमेर का समारोह पूर्वक हुआ समापन

BJP (1)BJP (4)BJP (2)पुष्कर दिनांक 1 दिसम्बर 2015 भाजपा अजमेर देहात जिले का तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य वक्ता देहात जिला के अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत थे। श्री सारस्वत ने समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कार्यकर्ताओं को आचरण पर विशेष ध्यान रखते हुये पार्टी की रिती-निती अनुसार कार्य करते हुये एवं पार्टी के संस्थापक महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुये आम गरीब व अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करने की बात कही। श्री सारस्वत जी ने कार्यकर्ताओं को यह समझाने की कोशिश की गयी कि लोकतंत्र में चुनाव का टिकट प्राप्त करना ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग नहीं है जिस भी रूप में पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व दे उसी अनुसार पार्टी की मजबुती देने के लिये कार्यकर्ताओं को तत्पर रहना चाहिये एवं कार्यकर्ता का व्यक्तित्व उसके शरीर अथवा दिखावटीपन से प्रतीत नहीं होता है अपितू उसके द्वारा किये गये कार्यों एवं उसकी पार्टी के प्रति निष्ठा समर्पण से ही व्यक्तित्व का पता चलता है जिसके लिये डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के रूप में एक उदाहरण पेश किया।
इसके पश्चात् पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी श्री बिरमदेव सिंह जी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी अनुशासन में रहकर पार्टी को मजबूत करने करने का कार्य करें एवं आगामी 13 दिसम्बर 2015 को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री पिंकेश पोरवाल ने मीडिया प्रबंधन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही श्री कंवल प्रकाश किशनानी द्वारा सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिंक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी काफी महत्व है अतः सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराये जिससे उनको उसका लाभ मिल सकें।
अंत में स्थानीय विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने सभी पधारे हुये अतिथिगण एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पार्टी ने हमारे आग्रह पर पुष्कर में जिला देहात का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है जिसके लिये मैं आभार प्रकट करता हूँ एवं इसको सफल बनाने के लिये पुष्कर पालिका अध्यक्ष श्री कमल जी पाठक एवं सभी पार्षदगणों की टीम ने जो कार्य किया है उसके लिये मैं उन्हें बधाई देता हूँ एवं आगे भी पार्टी पुष्कर में कोई कार्यक्रम करें तो मैं पार्टी की सेवा के लिये सदैव तत्पर हूँ।
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के समय विधायक सुरेश सिंह रावत, विधायक भागीरथ चौधरी, विधायक शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, चेयरमेन कमल पाठक, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, श्री पुखराज पहाडि़या, श्री सुरज नारायण शर्मा, श्री ओम प्रकाश पाराशर, श्री पुष्कर नारायण भाटी, श्री अरूण वैष्णव, श्री मुकेश कुमावत, श्री महेश पाराशर, श्री जयनारायण दग्दी, श्री कमल रामावत, श्री पवन राजगुरू, श्री शिव वैष्णव, श्री रोहन बाकोलिया, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती मंजू बाकोलिया, श्री विजय डोल्या, श्रीमती मीना राजगुरू, श्रीमती तुलसी वैष्णव, श्री गजेन्द्र बाकोलिया, श्री मदन सांखला, श्री भीखम खत्री, श्री जीवण पाराशर, श्री लखन सरवाडि़या, श्री अशोक पाराशर, श्री अंशुमान पाराशर, श्री पवन जोशी, श्री गोवर्धन पाठक, श्री कमल जकी, श्री त्रिभूवन पाराशर, श्री निर्मल पाराशर, श्री श्याम सुन्दर पाराशर, श्री कैलाश रेम्बो, श्री हलधर पाराशर, श्री अनिल माईया एवं जिले के सभी पालिका अध्यक्ष एवं सभापति, प्रधान एवं उपप्रधान, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्य एवं सभी मण्डल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

अरूण वैष्णव
महामंत्री
भाजपा, पुष्कर

error: Content is protected !!