ब्यावर रेलवे स्टेशन पर रानीखेत एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय-सांसद राठौड़

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भाजपा के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा के शून्यकाल में ब्यावर रेलवे स्टेशन पर रानीखेत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने शून्यकाल के दौरान बोलते हुए हुए कहा की ब्यावर शहर औद्योगिक शहर हे जँहा सेरेमिक टाइल्स, पाउडर प्लान्ट और सीमेंट प्लांट के कारखाने हे जिसके उत्पादन भारत भर में आपूर्ति किये जाते हें लेकिन रेलवे के सिमित संसाधन की वजह से यह क्षेत्र पूर्ण रूप से विकसित नही हो पाया हे। राठौड़ ने कहा की रानीखेत एक्सप्रेस रेल न. 15014 जो काठ गोदाम से जैसलमेर तक चलती हे अगर इसका ठहराव ब्यावर में कर दिया जाय तो यात्री भार के साथ साथ रेलवे को अच्छी आमदनी होगी। राठौड़ ने कहा की ब्यावर से दिल्ली के लिए प्रातः 4.45 भुज बरेली रेल चलती हे इसके 14 घण्टे बाद रात्रि 7.15 बजे अहमदाबाद हरिद्वार, और दो साप्ताहिक ट्रेन पोरबन्दर-दिल्ली चलती हे। ब्यावर स्टेशन पर रेलों के समय अंतराल को कम करने हेतु रानीखेत एक्सप्रेस को ब्यावर में ठहराव देना आवश्यक हे। गाड़ी नियत समय पर अपने गंतव्य पर पहुँच जाय इस हेतु रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव अजमेर रेलवे स्टेशन पर कम कर दिया जाय। इस करने से यात्रियों के साथ व्यापारिक वर्ग को भी लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!