गुस्साए लोगों ने पुष्कर विधायक रावत को घेरा

IMG-20140812-WA0011तीर्थराज पुष्कर की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पडा। उन्होंने भाजपा विधायक सुरेश रावत को पुराने रंगजी के मंदिर के सामने उन्हें घोर लिया और खूब खरीखोटी सुनाई। इस पर रावत ने संबंधित अधिकरियों से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा।

error: Content is protected !!