अजमेर। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर व शमशान स्थल विकास समिति के तत्वाधान में 14 अगस्त सांय 04 बजे शमशान स्थल धोलाभाटा कल्याणीपुरा में गहन वर्षारोपण किया जायेगा।
महासमिति के महासचिव हरी चन्दनानी ने बताया कि अजमेर दक्षिण की विधायका श्रीमती अनिता भदेल इस सेवा कार्य की मुख्य अतिथि होगी तथा स्वामी माधवदास सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नारायणदास की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811
