उज्जवल जैन का हुआ स्वत्रंतता दिवस पर हुआ सम्मान

उज्जवल जैन को सम्मानित करते केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम एवम अन्य अतिथिगण
उज्जवल जैन को सम्मानित करते केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम एवम अन्य अतिथिगण

सरवाड़ / स्वत्रंतता दिवस के मौके पर उपखंड स्तरीय समारोह में उज्जवल जैन का सामाजिक एवम शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  । विधायक शत्रुघ्न गौतम , उपखंड अधिकारी दयाराम शर्मा , नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गालाल माली ने समारोह में उज्जवल जैन को सम्मानित किया । उज्जवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मे सहित अन्य संगठनो में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है । जैन पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुड़े हुए है । उनके लेख अनेक समाचार पत्रों , मासिक पत्र-पत्रिकाओ सहित वेब न्यूज़ पोर्टल पर भी प्रकाशित हुए है । सरवाड शहर में बसों की समस्या को लेकर, महाविद्यालय खुलाने , विद्यालय में शिक्षको की नियुक्ति के लिए कई आंदोलनों में जैन की सक्रीय भूमिका रही है । पोलिथिन हटाओ अभियान , श्रमदान अभियान , स्वदेशी अपनाओ अभियान सहित अनेक अभियान चला जैन ने अनेक कार्यक्रमो में भूमिका निभा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओ का सफल संयोजन भी किया है । महाविद्यालय एवम विद्यालयों में भी विभिन्न समस्याओ को लेकर छात्र हित में अनेक कार्य किये है ।

-दीपक आइदासानी , सरवाड

error: Content is protected !!