चालीहो महेात्सव के समापन 25 को अनासागर चौपाटी स्थित जेटी पर

shyamdas jiअजमेर – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग पूज्य झूलेलाल चालीहो के तहत किशनगढ बालकधाम में धार्मिक आयोजन स्वामी श्यामदास जी उदासीन, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज के आर्शीवचन से मनाया गया । इस अवसर पर भगत ललित ने भजन व गीत प्रस्तुत किये । चालीहो महेात्सव के समापन अवसर पर आगामी 25 अगस्त 2014 को अनासागर चौपाटी के पास स्थित जेटी पर विशाल धार्मिक आयोजन किया जायेगा, जिसमें अलग अलग झूलेलाल मन्दिरों से बहिराणा सेवा मण्डली सम्मिलित होगी ।
समिति के सचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूज्य लाल साहिब मन्दिर, नसरपुर दरबार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, अजयनगर के श्री झूलेलाल मन्दिर, आशा गंज पूज्य उद्ेरोलाल, चौरिसयावास रोड झूलेलाल मन्दिर, सिन्धु भवन पंचशील नगर, जे,पी, नगर पूज्य झूलेलाल मन्दिर, केसरगंज झूलेलाल मन्दिर (साओ मन्दिर) सिन्धुवाडी श्री झूलेलाल मन्दिर के बहिराणा सम्मिलित होगें।
कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार घनश्याम भग्त, धर्मदास भग्त, ललित भग्त, ढोलण शर्मा, अशोक शर्मा, पन्नालाल तेजावत, श्रीमति लता ठारवाणी भजन प्रस्तुत करेगें। पण्डित रमेश शर्मा पूजा अर्चना करायेगें। कार्यक्रम का शुभारम्भ महन्त स्वरूपदास, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, स्वामी आत्मदास, निर्मलधाम, भाई फतनदास, जतोई दरबार सहित सन्तों महात्माओं द्वारा पंचमहाजोत प्रज्जलवित की जायेगी। कार्यक्रम में दीपदान, महाआरती व पूजा अर्चना का विशेष आकर्षण किया गया है।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
सचिव,
मो.94600 90200
error: Content is protected !!