ब्यावर। स्थानीय मोहम्मद अली मोमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर परिसर में शहर के वार्ड नं. 3 के निवासियों के हितार्थ प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगरपरिषद आयुक्त शशि कान्त शर्मा की देखरेख में गुरूवार को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर शुक्रवार को भी ज़ारी रहेगा।
शिविर में प्रातःकाल से ही महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो पूरे दिन ज़ारी रहा। शिविरार्थी महिलाओं के दूध पीते नन्हें-मुन्हों को पालने में झुलाने केलिए नगर की स्वयंसेवी संस्था एटीएस की ओर से उपलब्ध कराये गए चार पालनों की व्यवस्था की गई।एटीएस संस्थाध्यक्ष जसराज शर्मा एवं सचिव योगेन्द्र रांका सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने एटीएस द्वारा शहर में आयोजित हो रहे भामाशाह शिविर दौरान शिविरार्थी महिलाओं के शिशुओं हेतु उपलब्ध करायी जा रही निशुल्क सेवा का उद्घाटन किया। एसडीओ ने एटीएस द्वारा उपलब्ध करायी जारही इस सेवा की प्रशंसा करते हुए सुविधा से शिविरार्थी महिलाओं केा एवं उनके शिशुओं को शिविर दौरान उचित राहत मिलेगी। संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि भामाशाह शिविर दौरान जरूरत अनुसार पालनों की संख्या वृद्धि का भी संस्था मानस रखती है।
भामाशाह नामांकन शिविर दौरान नगर की स्वयंसेवी संस्था आर्यमा के प्रतिनिधि अनिल तुनगारिया,विकलांग सेवा समिति के पदाधिकारी राजेश गहलोत, सीडीपीओ ब्यावर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की टीम, सामाजिक अधिकारिता विभागीय टीम, राजस्व विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग , रसद, तथा बैंंिकंग एवं कम्प्यूटर सेवा इत्यादि से संबंधित टीमेंा ने शिविर प्रभारी अधिकारियों के निर्देशानुसार अपने दायित्वों को अंजाम दिया। शिविर में आधार नामांकन हेतु एक तथा भामाशाह नामांकन बनाने संबंधी फीडिंग केलिये 8 कम्प्यूटर मशीनों की व्यवस्था की गई।
एसडीओ के अनुसार शिविर में 3 बजे तक भामाशाह कार्ड बनाने हेतु करीब 92 महिला मुखियाओं के लगभग 191 सदस्यों के नामांकन हुए , आधार कार्ड बनाने हेतु 18 नामांकन हुए तथा बीओबी की ओरसे भंवर लाल की टीम द्वारा 127 नये महिला बचत खाते खोलने की कार्यवाही की गई।
तेजा मेला आयोजन को लेकर शनिवार को आवश्यक बैठक आहूत
ब्यावर। उप जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने ब्यावर में आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध तेजा मेला को लेकर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये तैयारी बैठक उपखण्ड कार्यालय सभागार में 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे आहूत की है। बैठक में तेजा मेला संयोजक, नगर परिषद आयुक्त व अन्य परिषद अधिकारी, तथा पुलिस, जलदाय, विद्युत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों केे साथ तेजा मेला आयोजन को सफल बनाने के लिये जरूरी विचार-विमर्श किया जाएगा।
विद्युत रहेगी शुक्रवार को यहां प्रभावित
ब्यावर। ब्यावर में आयोजित होने वाले तेजा मेला को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत निगर की ओर से विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य करने हेतु 22 अगस्त को प्रातः 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक 11 के.वी.छावनी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।प्रभावित क्षेत्रों में छावनी, नवरंग नगर, अजमेरी गेट, डिग्गी मौहल्ला, अग्रसैन बाजार, दर्जी गली, फतहपुरिया चौपड़, तेजा चौक, गोपालजी मौहल्ला ,लोहिया बाजार, बालाजीकी खिड़की, बिचड़ली मौहल्ला, मेवाडी गेट, रेगरान छोटा बास तथा ज्ञानचंद सिंघल नगर, मोहन नगर, शीतला माता मंदिर, सूरजपोलगेट एवं अन्य सम्बंधित क्षेत्रों में आपूर्ति बंद रहेगी।
विभागी समीक्षा बैठक में अधिकारियों दिये जरूरी निर्देश
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सप्ताह दौरान किये गये विभागीय कार्याे एवं अन्य संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट लेकर समीक्षा की एवं अधिकारियों को जरूरी निर्देश प्रदान किये।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा से नगरपरिषद से संबंधित गतिविधियों में आवारा पशुओं को पकड़ कर अन्यत्रा छुडवानेे, शहर में पार्किग व्यवस्था तथा स्थिर जल में बीडीके ऑयल डलवाने की जरूरत बताई तथा सहायक अभियन्ता एस0के0माथुर के अनुरोध पर एसडीओ ने पीएचईडी के पाईप आदि सामग्री रखने की दृष्टि से टॉडगढ़ रोड़ पर पीएचईडी ऑफिस से जुडते हुए खाली पडे़ स्थान पर उगी हुई झाड़ियों की सफाई नगर परिषद से करवाने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया।
चिकित्सा विभाग के जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार से ग्रामीण क्षेत्रा की तथा डिप्टी कन्ट्रोलर एकेएच डॉ0 के0के0चौहान से एकेएच में दवाई व्यवस्था की व्यवस्था, परिषद के सफाई कार्मिक के स्वास्थ्य परीक्षण तथा अन्य चिकित्सा प्रबन्धन संबंधी, तहसीलदार ब्यावर मदन लाल जीनगर से ग्रामीण अंचल में संचालित नामांकरण शिविरों की प्रगति, रसद प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य से खाद्य सुरक्षा बाबत्, पंचायत समिति जवाजा के पीईओ फिरोज खान से ब्यावरखास व बलाड पंचायतों से जुड़े मसलों के बारे की रिपोर्ट/जांच कार्यवाही, विद्युत निगम से शहर में रोड़लाईट बाबत् तथा वर्षा मौसम में ढीलें तारों को कसने व तिरछे खम्भेंा को सीधा करने, बीईईओ जवाजा लक्ष्मण सिंह पंवार से विभागीय स्कूलों के एकीकरण, विद्यालयों में साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने , कृषि विस्तार के सहायक निदेशक वी0के0 छाजे़ड़ से कृषिगत गतिविधियों एवं एसवीओ डॉ0 विश्वास कुमार से क्षेत्रा में भेड़-निष्क्रमण सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेते हुए एसडीअेा ने समीक्षा कर तदनुरूप जनहित में जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किये।
भामाशाह कार्ड बनाने हेतु
नामांकन केलिये शिविरार्थियों को जरूरी सलाह
ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं हितकारी भामाशाह योजना हेतु आयोजित किये जाने वाले क्षेत्रा वार शिविरों में भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु नामांकन किया जाना है। परिवार की महिला मुखिया को चाहिए कि भामाशाह नामांकन शिविर में आते समय वह अपने परिवार के सभी सदस्यों केा साथ लाएं और पहचान व पता सत्यापन हेतु अनिवार्य दस्तावेज़ लाना नहीं भूलें । बैंक खाता खुलवाने हेतु महिला मुखिया का फोटो भी होना आवश्यक है।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार अनिवार्य दस्तावेज़ों में 1.आधार कार्ड, 2. बैंक पास बुक, 3. राशन कार्ड, 4. मतदाता पहचान कार्ड, 5. ड्राइविंग लाईसेन्स, 6. बिजली, पानी / टेलीफोन बिल, 7. गैस कनेक्शन डायरी, 8. पैन कार्ड, 9. अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्रा शामिल हैं, जिनकी ऑरिज़नल कॉपी एवं फोटो प्रतियां शिविर मंे लाना जरूरी है।