
भारत विकास परिषद अजमेर की तीनों शाखा अजमेर मुख्य , अजमेर पृथ्वीराज , अजमेर युवा यह आयोजन सामूहिक रूप से दिनांक 30 अगस्त शनिवार को प्रातः 9 बजे से होटल आराम मे करेंगी।
कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री भारत भूषण बंसल ने बताया की कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से संपादित करने हेतु तीनों शाखा की एक सम्मलित बैठक जिसमे सभी व्यवस्थाओ पर चर्चा कर उन्हे बाँटा गया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अब तक अजमेर की 35 स्कूल की प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी है।
प्रकल्प प्रभारी श्री सोमरत्न आर्य ने बताया की तीनों शाखा की प्रथम स्थान पर आने वाली तीनों टीम 28 सितम्बर को अजमेर मे आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगी। शाखा स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएँगा। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएँगे।
प्रभारी अजय टांक एवं विजय ईनानी ने बताया की समूहगान प्रतियोगिता मे चेतना के स्वर पुस्तक एवं संस्कृत समूहगान मे राष्ट्रीयगितिका पुस्तक से चयनित गीत गाये जाएँगे लोकगीत मे राजस्थानी भाषा के लोकगीत गाये जा सकगे। प्रतियोगिता मे निर्णायक अजमेर के प्रतिष्ठित संगीत विशेषज्ञ होंगें।
बैठक मे प्रांतीय संयोजक श्री शरद गोयल, दिलीप पारीक, डा. कमला गोखरू अजमेर मुख्य शाखा के राधेश्याम अग्रवाल, सचिव रामचंद्र शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, डा.एम दी दाधीच, राजेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, मोहन लाल कुमावत, सुनील अग्रवाल पृथ्वीराज शाखा के सचिव सुरेंद्र अरोड़ा प्रदीप अजमेरा युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह, सचिव सत्यनारायण गोयल, अनुपम गोयल, आशीष गार्गिया, मनोज कुमावत अंकित मेहरा सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कृपया इस अवसर पर अपना प्रेस प्रतिनिधि एवं फोटोग्राफर प्रातः 10.30 बजे भेजने का कष्ट करें।
(शरद गोयल)
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132