मोदी का सपना भारत बने आर्थिक और सैनिक द्रष्टि से सक्षम

a3a2a1जेतारण / राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने दो सपने देखे थे एक सम्पूर्ण भारत को आर्थिक और सैनिक द्रष्टि से सक्षम बनाना और दूसरा कांग्रेस मुक्त भारत बनाना। दोनों ही दिशाओं में पार्टी सफलता के लिए भरसक प्रयत्न कर रही इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ गई हे। जेतारण में कार्यकर्त्ता सम्मेलन और प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारम्भ करते हुए राठौड़ ने कहा की जेतारण विधानसभा सहित पुरे लोकसभा क्षेत्र में विकास के कार्य करेंगे और इसके लिए धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। राठौड़ ने 55हजार मतो से जिताने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की में आपका ऋणी हूँ और यह ऋण विकास के माध्यम से उतारूंगा। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की दोपहर 3 बजे माहेश्वरियों की बगीची में शुरू हुए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में  जेतारण विधायक सुरेन्द्र गोयल ने राठौड़ का स्वागत करते हुए कहा की राठौड़ जेसे व्यक्ति को सांसद के रूप में पाकर इस क्षेत्र की जनता व कार्यकर्त्ताओ का मनोबल चार गुणा बढ़ गया हे ओर उपस्थित कार्यकर्ताओं की संख्या राठौड़ की लोकप्रियता का प्रमाण हे। गोयल ने अपने संबोधन में कहा की  हम दोनों ही सामूहिक प्रयास करके जेतारण को विकास के मार्ग पर आगे ले जायेंगे। सम्मेलन के दौरान राजसमन्द के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, कटर एसोसिएशन अध्यक्ष नानालाल तेली सहित सेंकडो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!