उद्घाटन के साथ ही ब्यावर का सुप्रसिद्ध तेजा मेला शुरू

beawar samacharब्यावर। तीन दिवस तक आयोजित वाले ब्यावर उपखण्ड के सबसे बडे एवं सुप्रसिद्ध वीर तेजा मेला बुधवार से शुरू हो गया। बुधवार प्रातः 11 बजे नगर परिषद सभापति श्री लेखराज कंवरिया की अध्यक्षता में सुभाष उद्यान मुख्य द्वार पर फीता काट कर मुख्य अतिथि ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने मेला प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौकेपर नगरपरिषद उप सभापति भंवरलाल ओस्तवाल , पार्षद सर्वश्री गणपतसिंह मुग्धेश, सुरेन्द्र यादव व मुकेश सोलंकी सहित विभिन्न पार्षदगण, नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा मय परिषद स्टाफ की मौजूदगी में तेजा चौक स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर मंे जाकर मुख्य अतिथि विधायक श्री रावत एवं सभापति श्री कंवरिया द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा क्षेत्रा में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना कर सभी लोगों को मेला की शुभकामनाएं दी।
मेला प्रवेश कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विधायक श्री रावत एवं नगर परिषद सभापति श्री कंवरिया तथा नगर परिषद आयुक्त श्री शर्मा ने नगर के पार्षदों एवं नगर परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों , तहसीलदार मदन लाल जीनगर, विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता वी.डी.दुबे व सहयोगी आशीष खण्डेलवाल सहित अन्य संबंधित व्यवस्था में लगे विभागीय अधिकारियों के संग मेला आयोजन बाबत् आवश्यक सलाह-मशविरा किया एवं सामूहिक सहयोग एवं तालमेल रखते हुए तेजा मेला आयोजन को सफल बनाने का आग्रह भी किया।
आज बुधवार को दिन में ग्राम सैदरिया में स्थित तेजाजी के थान पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु मेलार्थियों ने दूध, चूरमा आदि का भोग लगाकर आस्था के प्रतीक झंडे चढ़ाएं और मेला का आनन्द लिया। सैदरिया में (भाजपा पार्षद दल के नेता ) गणपत सिंह मुग्धेश के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद श्रीमती पुष्पा कंवर राठौड़ की अध्यक्षता तथा अशोक गौड़, सुभाष चौधरी, राजेन्द्र बोहरा , धन्ना सिंह व दिलीप बोहरा पार्षदों के विशिष्ट आतिथ्य में झण्डा वालों को नारियल की रस्म अदा कीगई।
नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया एवं परिषद आयुक्त ब्यावर शशी कान्त शर्मा ने बताया कि तेजा मेला में भारी तादाद में आने वाले मेलार्थियों के हितार्थ मनोरंजन, पेयजल, खान-पान, खरीद-फरोख्त , आवागमन, यातायात, रोशनी, कानून व शान्ति व्यवस्था , सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा सहित विभिन्न सुविधाओं के इंतजामात किये गए ंहैं। स्वयंसेवी संस्था स्काउट-गाईड्स संघ सहित अन्य संगठन भी जुटे हुए हैं। मेला में आजाद बालचर दल द्वारा मेलार्थियों को शीतल पेय जल मुहैया कराने हेतु जल वाटिका संचालन तथा मानवाधिकार सुरक्षा समिति की ओर से ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शनी लगाकर पोस्टर आदि वितरित किये जारहे हैं।मेला दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन की दृष्टि से राठी पवेलियन के समीप मेला नियंत्राण कक्ष लगातार चौबीस घण्टे तीन दिवस तक कार्यरत रहेगा। मेला नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 01462-250181 हैं।
खेलकूद प्रतियोगिता
सुभाष उद्यान परिसर में बुधवार खेल प्रेमियों के आग्रह पर कबड्डी / वॉलीबाल प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच हुए। खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद दिनेश भाटी थे तथा अध्यक्षता पार्षद एवं पूर्वसभापति मुकेश सोलंकी ने की ।

ब्यावर में विगत 24 घण्टे में 20 एम .एम. बारिश बरसात
ब्यावर। ब्यावर में वीर तेजा मेला अवसर पर इन्द्र देव भी मेहरबान हो रहे हैं। बुधवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टे की अवधि में ब्यावर तहसील (कार्यालय) में 20 एम.एम.बारिश रिकार्ड की गई। तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने उक्त जानकारी दी।

तेजा मेला आज होगा पूरे परवान पर
ब्यावर। गुरूवार 4 सितम्बर को ब्यावर में वीर तेजाजी महाराज का मेला पूरे परवान पर रहेगा। इस दिन तेजा दशमी के मौके पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण लोकदेवता तेजाजी के प्रति अगाध आस्था रखते हुए शीश नवाते हैं, पूजा अर्चना करते हैं और तेजा मंदिर पर झण्डा चढ़ाते हैं। पूजा अर्चना एवं झण्डा चढ़ाने के पश्चात् वे मेला स्थल में पहुंच कर मेला का लुत्फ उठाते हैं। अतः आज गुरूवार को तेजा मेला पूरे परवान पर रहेगा।

error: Content is protected !!