अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याषी सरिता गैना के शुक्रवार को किये गये जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करतें हुए सांसद सांवर लाल जाट ने कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राजस्थान की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य को काग्रेंस पचा नहीं पा रही हैं। देष एवं राज्य को विकास की गति देनें वाली इस सरकार को कांग्रेस द्वारा दिये जा रहें अनर्गल बयानों से प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस को अब अपनी कमजोरी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को षिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से चुटिलें अन्दाज में संवाद किया। देष में मोदी की लोकप्रियता तथा देष को विकास की राह में ले जानें के लिए किये जा रहें कार्याें से कांग्रेस डरी हुई हैं। श्री जाट ने मतदाताओं को आव्हान् किया कि नसीराबाद उपचुनाव में भी भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनायें ताकि राजस्थान की वंसुन्धरा राजे सरकार एवं देष की मोदी सरकार के विकास कार्य से नसीराबाद को जोड़ा जा सकें। जनसम्पर्क के कार्यक्रम की जानकारी देतें हुए सह संभाग मीडिया प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि श्रीमति गेना जनसम्पर्क के दौरान ठिकरिया, चैनपुरा, सरदारपुरा, चाट, झूपड़ा चैनपुरा, माता मंगरी, राजगढ़, सवाईपुरा, नयागांव कास्या, नाड़ी का बाडि़या, बिछूर, पंचमता, देवपुरा, भीमपुरा, मोर मंगरी, देवरा, अंसरी, बिडक्चियावास, लीड़ी, रामला, गणगरा, पाबूथान, अमरगढ़, रूदलाई, गोपालपुरा, लामाना, दौलतखेड़ा, मांगलियावास, गढ़ी अर्जुनपुरा, नाड़ी, अर्जुनपुरा खालसा, केसरपुरा होतें हुए कोटाज पहुची। सभी गांवों में श्रीमति गेना के साथ मौजूद सांसद, विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं का नेताओं का ढोल-ढमाकों एवं फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। गांव गांव में विभिन्न समाजों के लोगों ने श्रीमति गेना को शाॅल ओढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान सम्पूर्ण वार्तावरण भाजपामय हो गया था। श्रीमति गेना के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं ने भाजपा को विजयी बनानें की अपील की। इस अवसर पर नसीराबाद उपचुनाव प्रभारी हरिओम सिंह राठौड़, राज्य मंत्री युनुस खान, सांसद प्रो. सांवर लाल जाट, सी.आर. चैधरी, सुखवीर जोनपुरिया, विधायक सुरेष रावत, भागीरथ चैधरी, शत्रुध्न गौतम, शंकर सिंह रावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कैलाष वर्मा, कैसाराम चैधरी, राजेन्द्र गुर्जर, भैराराम सिरोल, जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी ताराचन्द रावत, मुष्ताक खान, सरवर खानं, ईब्राहिम फकर, आदि कार्यकर्ता श्रीमति गेना के साथ थें।
वंसुन्धरा राजे की आमसभा 8 को पीसांगन में
राजे की आमसभा को सफल बनानें हेतु उपचुनाव प्रभारी राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
नसीराबाद उपचुनाव प्रभारी एवं सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पीसांगन चुनाव कार्यालय में आयोजित हुई। बैंठक में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया की विधानसभा उपचुनाव के तहत् आगामी 8 सितम्बर को होनंे वाली आमसभा को सफल बनानें हेतु कार्यकर्ताओं को दिषा निर्देष दिये। बैठक को सम्बोधित करतें हुए श्री राठौड़ ने कहा कि श्रीमति राजे ने राजस्थान की सता संभालनें के पश्चात् राजस्थान को विकास विकास एवं जन योजना लागू कर आमजनों के दिल में जगह बनाई हैं। बैठक में उपस्थित देहात अध्यक्ष बी.पी. सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को आव्हान् किया की आगामी पीसांगन में होने वाली आमसभा को सफल बनानें हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क करें। श्री राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इस सभा की सफलता के लिए रणनीति बनानें के निर्देष दिये। बैठक में कालू राम गुर्जर, भैरा राम चैधरी, मंजू बाघमार, रामलाल गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थें।
सहसंभाग प्रभारी मीडिया सेन्टर अजमेर
डाॅ. अरविन्द शर्मा 9829044401