शिक्षक दिवस पर याद किया डॉ. राधा कृष्णन को

IMG_20140905_131812अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास अजमेर द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सागर मल कौशिक ’’अधिशाषी सचिव’’ एवं विशिष्ट अतिथि  श्री सुरेश शर्मा व अशरफ भाटी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. एस राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण कर व द्वीप प्रज्ज्वलित करके की गई। विद्यालय के बच्चों ने आज के दिन शिक्षक के रूप में निभाये गये अपने दायित्य के अनुभव को प्रस्तुत किया एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा कविता पाठ, गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के छात्र सुधीर माहेशवरी की एस. राधा कृष्णन के जीवन चरित्र को सजीव चित्रण कर सभी को आकर्षित किया। इससे पूर्व विद्यालय में बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता व ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में डॉ. एस. राधा कृष्णन के विचारों को अपने जीवन में अपनाने एवं बच्चों को तार्किक शिक्षा के अध्यन पर जोर दिया। बच्चों द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड व राधा कृष्णन की फोटो को उपहार स्वरूप सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वर शर्मा ने किया। श्रीमती पद्मा चौहान ने सभी का धन्यावाद प्रेषित किया।

error: Content is protected !!