आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को

bser logoअजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड प्रथम बार आयोजित राज्य स्तरीय आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा – 2014 का परिणाम 8 सितम्बर, सोमवार को दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जायेगा। संम्भागीय आयुक्त और बोर्ड के प्रषासक राम खिलाड़ी मीणा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।
चौबीस जुलाई से इक्Ÿाीस जुलाई के मध्य आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 82 हजार 878 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। कुल 1 लाख 58 हजार 883 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए, जिनमें 93 हजार 415 बालक और 65 हजार 468 बालिकाऐं है।
यह परिणाम बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध होगा।
-राजेन्द्र गुपता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!