अनर्गल टिप्पणी से शिक्षकों में रोष व्याप्त

मुख्यमंत्री वसु से की कार्यवाही करने की मांग
05

एसडीओ प्रसाद को ज्ञापन सौपते हुए व रोष जताते हुए शिक्षकगण। फोटो- सुमन प्रजापति
एसडीओ प्रसाद को ज्ञापन सौपते हुए व रोष जताते हुए शिक्षकगण। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर। राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन) व राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक समाज का अपमान करने पर मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम एसडीओ को को ज्ञापन सौपा गया । शिक्षक संघ राधाकृष्णन के संरक्षक मोहन सिंह चौहान व शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष विष्णुशरण गोयल ने बताया कि गत शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बिडला ऑडिटोरियम जयपुर मे शिक्षा मंत्री काली चरण सर्राफ ,पंचायत राज मंत्री गुलाब चन्द कटारिया एंव अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा श्याम एस अग्रवाल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणियॅा शिक्षक समाज के प्रति कुंठित भाव को प्रद्वषित करती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा द्वारा की गई टिप्पणी शिक्षक ही नही अपितु समूपर्ण राजस्थान के वासियो के प्रति निरादार का भाव प्रकट करती है। उन्होने कहा कि ( राजस्थान के लोगो मे प्रतिभा नही होती इसी कारण से मै राजस्थानीयो को अपने साथ नही रखता ) यह समाचार 6 सितम्बर के समाचार पत्रो मे प्रकाशित हुआ। इससे सम्पूर्ण राजस्थान निवासी आहत हुए है । श्याम एस अग्रवाल जी को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर बिठाया है उनके द्वारा इस तरह की हल्की सोच की टिप्पणी की जायेगी हम सोच भी नही सकते । सम्पूर्ण शिक्षा विभाग व शिक्षक समाज मे इस टिप्पणी पर भारी रोष व्याप्त है।
पंचायत राज मंत्री गुलाब चन्द कटारीया द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर यह कहना कि (अंतिम संस्कार का खर्चा शिक्षक स्कूल से निकालते है) यह समाचार भी 6 सितम्बर के समाचार पत्रो मे प्रकाशित हुआ है। मंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण शिक्षक समाज के प्रति इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना कहा तक समुचित है जबकी सम्पूर्ण राजस्थान से चुनिंदा शिक्षको का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह बिडला ऑडिटोरियम मे हो रहा हो । उस मौके पर उनकी टिप्पणी भी अध्यापको के प्रति पूर्वाग्रह एंव कुण्ठा को परिलक्षित करती है। इस टिप्पिणी पर भी सम्पूर्ण शिक्षक समाज मे नाराजगी व्याप्त है तथा एैसी टिप्पणी की शिक्षक समाज घोर निन्दा करता है। शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राष्ट्रीय ने सीएम से अनर्गल टिप्पणी करने वाले मंत्रीयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
-हेमंत साहू

error: Content is protected !!