विश्व बंधुत्व दिवस समारोह‘ 11 सितम्बर को

प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी होगा
swami-vivekananda thumbअजमेर / विवेकानन्द केन्द्र अजमेर द्वारा आज गुरूवार 11 सितम्बर, 2014 को विश्व बंधुत्व दिवस समारोह का आयोजन वैशाली नगर स्थित होटल आराम के सभागार में सांय 5ः30 बजे से होगा। स्वामी विवेकानन्द द्वारा शिकागो धर्मसंसद में दिये गये विश्वप्रसिद्ध उद्बोधन के स्मृति दिवस के रूप में मनाये जा रहे विश्व बंधुत्व दिवस समारोह में शिक्षाविद् व लेखक हनुमान सिंह राठौड़ ‘समर्थ भारत-विश्व बंधुत्व का आधार‘ विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर केन्द्र द्वारा 6 से 10 सितम्बर तक आयोजित एकनाथ रानडे बाल महोत्सव के तहत देशभक्ति गीत, गीता पठन व भाषण प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा समर्थ भारत सफल युवा प्रतियोगिता में सम्भागी रहे श्रेष्ठ कॉलेज को चल वैजन्ती भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् बी.के.भार्गव होंगे तथा अध्यक्षता केन्द्र के राजस्थान प्रान्त संचालक डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली करेंगे।

श्वेता
नगर संगठक
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, अजमेर शाखा
संपर्क-9460438782

error: Content is protected !!