मतदान हेतु जागरूकता लाने हेतु चित्रकला एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

अजमेर / यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई के तत्वाधान में अजमेर टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के उपलक्ष में मतदान हेतु जागरूकता लाने हेतु अपने मिशन ‘किड्स एंड यूथ केयर’ एवं प्रोजेक्ट ‘अनगिनत एक्टिविटीज’ के अंतर्गत 25 अप्रैल को दादू दयाल स्कूल एवं सेंट्रल अकैडमी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में चित्रकला एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जहां स्कूल के बच्चों और कॉलेज के युवा छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और मतदान के महत्व को बताया।

सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले स्कूल के बच्चों सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, रूद्र प्रताप सिंह, सिमरन कुलदीप, मानवी भाटी, भूमिका कंवर, गुनगुन भाटी, निशिता पंवार, मानसी शर्मा एवं कॉलेज के युवा छात्रों वर्तिका सोनी, दातार राम कुमावत, विश्वेंद्र सिंह राठौड़ को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संस्था की राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू.एस.पी. ने दादू दयाल स्कूल के निदेशक श्री अजय सिंह सांखला, प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी सिंह, शिक्षिका शिल्पा हर्षा एवं सेंट्रल एकेडमी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती वर्षा नालमे को सहियोग हेतु धन्यवाद किया। एवं बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रशासन एवं युवा छात्रों को रिस्पांसिबल सिटिजन के बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था की जिला जनसंपर्क अधिकारी निष्ठा भारद्वाज, ग्राफिक डिजाइनर कार्यकारी मुस्कान वर्मा, सुचिता चक्रवर्ती, मीनाक्षी शर्मा एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!