लसाडिय़ा स्कूल में श्री द्वारा शौचालय का निर्माण

07

श्री पदाधिकारी व सरपंच पप्पु पहलवान शोचालय का फीता काटते हुए एवं विद्यालय मे हुए कार्यक्रम मे मौजुद शिक्षक व विद्याथीगण।  फोटो- सुमन प्रजापति
श्री पदाधिकारी व सरपंच पप्पु पहलवान शोचालय का फीता काटते हुए एवं विद्यालय मे हुए कार्यक्रम मे मौजुद शिक्षक व विद्याथीगण। फोटो- सुमन प्रजापति

-हेमन्त साहू– ब्यावर। विधालय गोद लेने की परियोजना अन्तर्गत श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा आस-पास क्षेत्र के 16 सरकारी विधालयों को तीन साल के लिऐ गोद लेकर उनमें ढांचागत विकास हेतु कार्य किये जा रहे हैं। इसी योजना के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विधालय लसाडिय़ा में कम्पनी द्वारा शौचालय का निर्मार्ण करीब एक लाख चालीस हजार रूपयों की लागत से करवाया गया जिसका उद्घाटन कम्पनी के अनुज शर्मा-सहायक उपाध्यक्ष मानव संसाधन विभाग. द्वारा किया गया। इससे करीब 150 विधार्थी लाभान्वित होगें। इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा विकास सुधार हेतु कार्य किये जा रहे है जिसमें ढांचागत विकास, कम्प्यूटर शिक्षा, पाठ्य सामग्री का वितरण आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के सरकारी विधालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु करीब एक घण्टे की केरियर परामर्श क्लास ली जिसमें विधार्थियों को उचित शिक्षा हेतु मार्गदर्शन दिया तथा शिक्षा के महत्व को समझाकर शिक्षा विकास हेतु प्रेरित किया जिससे वे आगे बढ़ कर देश व समाज में नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पप्पू काठात व इस्माईल काठात ने कम्पनी द्वारा शिक्षा विकास हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की व कम्पनी अधिकारियो ंको इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया व आभार जताया।
सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं में सभी को सहयोग देकर क्षेत्र में शिक्षा विकास में भागीदार बने जिससे विधार्थियों को स्कूलों में अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर समाज सेवा टीम के अमित टाक, मनोज बियाणी, गोपाल त्रिपाठी, ग्रामीणजन, संस्था प्रधान, स्कूल के अध्यापकगण व विधार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!