ईश्वर का सबसे बडा प्राकृतिक उपहार है वृक्ष

DSCN0048ब्यावर । समीपवर्ती ग्राम चाँग स्थित श्रीमती रतनकंवर भंवरलाल गोठी आदर्श विद्या मन्दिर में आज शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत गुलमोहर, शीशम, अशोक, पलाश तथा कनेर आदि के कई वृक्ष लगाये गये। इस दौरान विद्यालय शिक्षक विकास सेन एवं तरुणसिंह रावत ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष ईश्वर द्वारा दिए गये हमारे लिए सबसे बडा प्राकृतिक उपहार है। लोगों ने वृक्षों की खातिर अपना जीवन बलिदान कर दिया। यदि इस धरती को फिर से धानी चुनर ओढ़ानी है तो हमें अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। वहीं विद्यालय संस्था प्रधान रोहिताश कुमार ने बताया कि वृक्ष इंसान को परोपकार और विनम्रता जैसे बडों गुणों को अपनाने की सीख तो देते ही है, बल्कि आज के दौर में धरती के बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने का कार्य भी करते हंै। धरा पर शुद्ध वातावरण व ऑक्सीजन-औषधि निर्माण वृद्धि के लिए निरन्तर वृक्षारोपण की परम आवश्यकता है। इस मौके पर विद्यालय के मुकेश कुमार, किशोरसिंह रावत, ललिता जैन सहित कई अध्यापकगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!