वार्ड नं. 12 हेतु भामाशाह शिविर 24 सितम्बर तक रहेगा ज़ारी

beawar samacharब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 12 के नागरिकों हेतु राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में सोमवार 22 सितम्बर से शुरू हुआ भामाशाह नामांकन शिविर बुधवार 24 सितम्बर तक ज़ारी रहेगा। शिविर में वार्डवासियों को शिविर संबंधी विविध गतिविधियों से लाभान्वित कराने के लिये राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता , चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथ ही स्वयंसेवक राजेश गहलोत तथा पीएनबी एवं कम्पयूटर सेवादल द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। शिविर में प्रथम दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे तक आधार कार्ड बनाने हेतु 30 नामांकन किये गए तथा करीब 78 महिला मुखियाओं से जुड़े 190 सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया गया। सायं 5बजे तक पीएनबी टीम द्वारा 150 महिला मुखियाओं के बचत खाता खोलने की कार्यवाही करली गई।

भामाशाह नामांकन शिविर हेतु एसडीओ का नागरिकों से अनुरोध
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि भामाशाह कार्ड बनवाने लिए नामांकन करवाना हर परिवार के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु फायदेमंद है। अतः नागरिकों से हमारा अनुरोध एवं समझाईश है कि शिविर सुविधा का पूरा फायदा उठाएं। साथमें यह ध्यान रखें कि महिला मुखिया अपने समस्त पारिवारिक सदस्यों के संग शिविर में उपस्थित होंवे तथा अपने समस्त संबंधित दस्तावेज़ों की मूल कॉपी भी आवश्यक रूप से साथ लावें ताकि शिविर स्थल पर किये जाने वाले दस्तावेजों के सत्यापन में अनावश्यक विलम्ब न हो और शिविर दौरान उन्हें सुविधा रहें।

ग्रामपंचायत जवाजा में 22 से 24 एवं 26 सितम्बर को जबकि बडकोचरा में 27 से 30 सितम्बर तक होगा भामाशाह शिविर आयोजन
ब्यावर। जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त संशोधित निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित आईटी सेन्टर पर ग्राम पंचायत क्षेत्रा में रहने वाले नागरिकों के हितार्थ भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार ग्राम पंचायत जवाजा क्षेत्रा के नागरिकों हेतु जवाजा में 22 सितम्बर सोमवार को भामाशाह नामांकन शिविर शुुरू हुआ, यह शिविर 23 व 24 तथा 26 सितम्बर को भी ज़ारी रहेगा। इसी तरह सितम्बर माह में बड़कोचरा पंचायत मुख्यालय पर 27 से 30 सितम्बर तक बड़कोचरा पंचायतवासियों केलिये भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन होगा।

रखरखाव कार्य हेतु आज पांच घण्टे रहेगी विद्युत सप्लाई बंद
ब्यावर। 11 के.वी. विजयनगर रोड़ फीडर पर 23 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव हेतु प्रातः 8 से दोपहर एक बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएडी-ाा के.सी.मीना ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रा में बलाड रोड, विजयनगर रोड़, अर्चना कॉलोनी, सेदरिया, हीरानगर, गोपाल नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, सूरज कॉलोनी इत्यादि शामिल हैं।

error: Content is protected !!